औरंगाबाद में सोना व्यवसायी की दुकान से बरामद हुआ रेलवे का एलईडी, व्यवसायी गिरफ्तार
औरंगाबाद : पूर्व मध्य रेलवे बरवाडीह डेहरी रेलखंड के बड़की सलैया ईस्ट गुमटी का ताला खोलकर गत दिनों चोरी गया एलईडी बड़ेम बाजार के एक स्वर्ण व्यवसाई राजेश कुमार सोनी की दुकान से आरपीएफ ने बरामद किया है।
इस मामले में स्वर्ण व्यवसाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
नवीनगर रोड आरपीएफ पोस्ट की इंचार्ज राजेश कुमार मीणा ने बताया कि चोरी के इस मामले में सिग्नल विभाग नवीनगर रोड के जेई शुभम कुमार के द्वारा एफआईआर कराई गई थी।
एलईडी से रेलवे की खराबी की जांच की जाती थी। घटना की जांच का जिम्मा उप निरीक्षक नीतीश कुमार को सौंपा गया था।
तीन बाल चोरों को गिरफ्तार किया किया गया
अनुसंधान के क्रम में मिली गुप्त जानकारी के आधार पर उनके द्वारा बड़की सलैया रिलायंस टावर की झाड़ी में बैठे तीन बाल चोरों को गिरफ्तार किया किया गया। जबकि कई भागने में सफल रहे। इनके पास से रेलवे लाइन का केबल एवं जलाया हुआ कॉपर तार बरामद किया गया।
पूछताछ के बाद इनकी निशानदेही के आधार पर एनटीपीसी खैरा पुलिस के साथ श्रवण ज्वेलर्स नामक दुकान में छापेमारी की गई। दुकान से चोरी की एलईडी टीवी बरामद हुई।
बाल चोरों को किशोर न्याय अधिनियम के नियमों को पालन करते हुए संरक्षा में रखा गया है।
पोस्ट इंचार्ज राजेश कुमार मीणा ने बताया कि मामले 'की गहनता से छानबीन की जा रही है। इसमें कर्मियों की संलिप्तता की बात भी सामने आ रही है। स्थानीय पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र








Apr 22 2023, 21:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
73.6k