*पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में स्टैटिक टीम द्वारा चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान*
संतकबीरनगर।पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में आगामी नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, व बिना किसी प्रलोभन के कराये जाने के साथ साथ आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जनपद में निरन्तर स्टैटिक टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।
![]()
इसी क्रम में दिनांक 22.04.2023 को थाना मेहदावल अंतर्गत उ0नि0 उदयभान मिश्र के नेतृत्व में स्टैटिक टीम द्वारा बाराखाल, टंड़वरिया, मंझरिया तिवारी आदि स्थानों पर चार पहिया व अन्य बड़े वाहनों की डिग्गी व बोनट को खुलवाकर सघन तलाशी लेते हुए जांच पड़ताल की गयी ।
चेकिंग के दौरान किसी भी वाहन से नकदी व चुनाव से सम्बंधित आपत्ति जनक सामग्री न मिलने पर वाहनों को जाने की इजाजत दी गयी । नगर निकाय चुनाव को पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व बिना किसी प्रलोभन के सम्पन्न कराये जाने के लिए प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है, इसके लिए सभी टीमें सक्रियता से क्षेत्र में काम कर रही है, किसी भी तरह चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों को अवसर नही दिया जाएगा । इस दौरान मु0आ0 मैनेजर प्रसाद, मु0आ0 कैलाश पाण्डेय, हो0गां0 रामप्रकाश गुप्ता, हो0गा0 रामगुलाम यादव ड्यूटी पर मुस्तैद रहे ।










Apr 22 2023, 18:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.5k