सरायकेला:कोल्हान के एन एच 75 E चाईबासा से चलकर ओडिसा को जाने वाली सड़क पर धूल उड़ने से ग्रामीण परेशान
चाईबासा:- कोल्हान के एन एच 75 E चाईबासा से चलकर ओडिसा को जाने वाली सड़क पर ग्रामीण उड़ने वाली धूल से काफी परेशान है, इस सड़क से लगातार आयरन और लदी गाड़ियां चलती है जिससे आसपास के ग्रामीण धूल से परेशान है वर्ष 2016-17 से क्षेत्र में हो रहे गड्ढों के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है आए दिन सड़क दुर्घटनाएं भी होती है।
सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे और उड़ती धूल से जनता परेशान है बाल बार इनके द्वारा मांग की जाती रही है कि सड़क पर पानी का छिड़काव किया जाए मगर इस पर कोई ध्यान नहीं देता है जबकि इस रोड को निर्माण कराने के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है और सड़क को बनाने का काम धीमी गति से शुरू हुआ है मगर लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द यहां कम से कम पानी का छिड़काव किया जा सके ताकि बच्चों को और लोगों को कोई दिक्कत ना हो लोग धूल पकने को मजबूर हो गए हैं।इन्हीं सभी मांगों को लेकर गीत लिपि चौक के पास ग्रामीणों ने nh75 को सुबह से ही जाम कर दिया।
उनकी मांग है कि जल्द से जल्द कम से कम यहां पर छिड़काव किया जाए ताकि धूल उड़े इस जाम की वजह से चाईबासा से उड़ीसा जाने वाली सड़क पूरी तरह से बाधित हो गई है और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को मनाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि आवागमन में कोई तरह की दिक्कत ना हो मगर ग्रामीण इस बात पर अधिक है कि उन्हें उस क्षेत्र में धूल से निजात मिले तब जाकर ही वह कुछ आगे का निर्णय ले पाएंगे।
हालांकि सड़क निर्माण करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि और प्रशासन से जुड़े लोगों ने गांव वालों को समझाने का काफी प्रयास किया और उन्हें यह बात कही कि 2 दिन के अंदर उन्हें इस समस्या से निजात मिल जाएगी जल्द ही उनके क्षेत्र में पानी का छिड़काव होगा और रोड का काम चाईबासा से शुरू किया जाएगा।हालांकि अभी इसे हरिया से शुरू किया गया है क्योंकि इलीगढ़ा के पास रोड बनाने वाली कंपनी ने अपना सेटअप बैठाया है
Apr 22 2023, 16:12