जवाहर नवोदय विद्यालय मकपा में चल रहे सोपान प्रशिक्षण का हुआ समापन
जहानाबाद : जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय मकपा में चल रहे भारत स्काउट और गाइड का प्रथम सोपान प्रशिक्षण सर्व धर्म प्रार्थना के साथ समाप्त हुआ।
![]()
इस अवसर पर मौजूद विद्यालय के प्राचार्य ए. एन. शर्मा ने स्काउट- गाइड द्वारा हस्त निर्मित मोमेंटो से प्रशिक्षण प्रभारी हरिशंकर कुमार (जिला संगठन आयुक्त), गायत्री कुमारी (गाइड कैप्टन) का स्वागत किया गया। जबकि समापन के पूर्व संध्या पर ग्रैंड कैंप फायर का आयोजन हुआ।
जिसका उद्घाटन स्काउट और गाइड के सम्मानित सदस्य राजेंद्र प्रसाद सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ने करते हुए कहा कि प्रशिक्षण से छात्र- छात्रा जीवन जीने की कला सीखते हुए देश के लिए कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बनते हैं। हर परिस्थिति में समाज और देश सेवा के प्रति तत्पर रहते हैं।
प्रशिक्षण प्रभारी हरिशंकर कुमार (जिला संगठन आयुक्त) ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्रा को व्यायाम, स्ट्रेचर बनाना, टोली विधि, खोज के चिन्ह, सिटी संकेत, वन विद्या, गांठ, पिरामिड, वर्दी की जानकारी एवं द्वितीय सोपान में प्राप्त होने वाले दक्षता पदक की जानकारी दी गई।
जिसका प्रदर्शन स्काउट- गाइड ने कैंप फायर में किया, प्रशिक्षण को सुचारू रूप से चलाने में गायत्री कुमारी, आरती कुमारी, हरिशंकर सिंह का योगदान सराहनीय रहा।
धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की वरीय शिक्षिका अनुराधा सिंह ने किया। मौके पर सभी शिक्षक- शिक्षिका, छात्र-छात्रा एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 21 2023, 19:16