सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में बाल संसद का हुआ शपथ ग्रहण समारोह
जहानाबाद : जिले के नगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर साहू धर्मशाला के प्रांगण में विद्यालय के भैया बहनों के बीच गठन हुए बाल संसद का शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता सुधा गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती एवं मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर किया।
इस मौके पर भैया- बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। जबकि विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने अपर समाहर्ता महोदया, स्काउट- गाइड के जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार, विद्यालय के अध्यक्ष कैलाश पोद्दार, सचिव रंगनाथ शर्मा को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किए।
तदुपरांत विद्यालय के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री, मंत्री, सेनापति, सह सेनापति को बैज लगाकर हरिशंकर कुमार (जिला संगठन आयुक्त) भारत स्काउट और गाइड ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाए।
इस कार्य में सहयोग करने के लिए स्काउट और गाइड के राजीव कुमार, कृष केसरी, गायत्री कुमारी, वैष्णवी केसरी, मुस्कान कुमारी को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। जबकि विद्यालय के अध्यक्ष पोद्दार और सचिव शर्मा ने संयुक्त रूप से भैया- बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि यहीं से जीवन में कार्य करने के लिए सीखने की प्रक्रिया शुरू होती है और बच्चे कल के भविष्य हैं। अभी से अगर बच्चे अच्छे कार्यों में दक्ष होंगे तो निश्चित ही हमारा राष्ट्र आगे बढ़ेगा।
वही बहन कोमल, हेमलता आदि की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। शपथ ग्रहण के मौके पर विद्यालय के सभी आचार्य- आचार्या, बड़ी संख्या में अभिभावक एवं 300 से ऊपर भैया- बहना विद्यालय परिसर में उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्या स्मिता एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने किया। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम से कार्यक्रम की समाप्ति की गई।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 21 2023, 19:14