चुनाव एवं त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए किया गया मॉक ड्रिल
रमेश दुबे
संतकबीरनगर ।पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के नेतृत्व में आगामी त्यौहारों / नगर निकाय चुनाव - 2023 को सकुशल / भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने व किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने हेतु पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर बलवा ड्रिल का किया गया पूर्वाभ्यास।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर आगामी त्यौहारों अलविदा की नमाज, ईद, परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया व उत्तर प्रदेश नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने व जनपद में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने तथा किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने के उद्देश्य बलवा ड्रिल का पूर्वाभ्यास किया गया, रिजर्व पुलिस लाइन्स में कार्यरत उपनिरीक्षकों / मुख्य आरक्षियों / आरक्षियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । इस दौरान पुलिस टीम को दंगा निरोधक / बल्वा निरोधक उपकरणों का प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया गया ।
पुलिस बल के कर्मियों को विभिन्न प्रकार के शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया व पुलिस बल को दंगाईयों से निपटने के लिए विभिन्न तरीके / गुर सिखाये गये । अभ्यास के दौरान भीड़ को तितर बितर करने के विभिन्न तरीकों के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी की बौछार / लाठी चार्ज / आँसू गैस के गोले और दंगाईयों पर रबर के गोले / एंटी राइट गन / रबर बुलेट गन / टीयर गैस गन / हैंड ग्रेनेड / मिर्ची बम आदि शस्त्रों को चला कर पूर्वाभ्यास किया गया साथ ही विभिन्न टीमें बनाकर दंगा नियत्रंण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों का क्रमवार अभ्यास किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी मेहदावल श्री अम्बरीष सिंह भदौरिया, प्रतिसार निरीक्षक श्री रजनीकांत ओझा सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।













Apr 21 2023, 17:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k