कपाली में दावत - ए - इफ्तार में शरीक हुए पूर्व मंत्री रामचंद्रसहिस व हरेलाल महतो,आजसू पार्टी जात नहीं जमात की बात करती है : रामचंद्र सहिस
सरायकेला : कपाली डैम डूबी अंसार नगर में आजसू नगर कमेटी द्वारा दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया। इफ्तार पार्टी में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस तथा विशिष्ट अतिथि आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सभी को रमजान और ईद की बधाई दी। इस अवसर पर मौलवियों तथा मुस्लिम समाज के गण्य मान्य लोगों द्वारा रामचंद्र सहिस और हरेलाल महतो का स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभी ने सामुहिक रूप से इफ्तार पार्टी का आनंद उठाया।
मौके पर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि समाज के नेतृत्व करने वाले व्यक्ति पर समाज की नजर रहती हैं। इसलिए नेतृत्वकर्ता को अपने सामाजिक दायित्वों का बोध हो और उसे अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय और विकास यही आजसू पार्टी का स्लोगन है, इसी स्लोगन से पार्टी की संपूर्ण विचारधारा झलकती है। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी का मूल उद्देश्य है कि राज्य का विकास, शांति, और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो।
मौके पर आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि समाज में भाईचारा बना रहे और जनता को उनका हक अधिकार मिले, इसी मिशन के तहत हमलोग काम कर रहे हैं। उन्होंने सभी लोगों को रमजान और ईद की बधाई देते हुए कहा कि कपाली में सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा, रोजगार, शिक्षा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं का घोर अभाव है। यहां के लोगों ने वर्तमान हेमंत सरकार बनाने में काफी योगदान दिया है लेकिन उस योगदान के अनुरूप काम नहीं हुआ। हरेलाल महतो ने कहा कपाली वासी अपने सुख दुख में हमें भागीदार बनाएं, हमलोग आपकी सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
इस मौके पर कल्लू अंसारी, बबलू अंसारी, कुर्बान अंसारी, मोहम्मद अनवर अंसारी, फरजाना सफी, सबरुद्दीन अंसारी, नाजिर अंसारी, शहीद अंसारी, साजिद अंसारी, जुलेखा परवीन, सफिया परवीन आदि मौजूद थे।
Apr 21 2023, 15:05