जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ईद पर्व को लेकर जिलस्तरीय शांति समिति की हुई बैठक, डीएम ने कही यह बात
नवादा : आज समाहरणालय के सभागार में ईद-उल-फित्र त्योहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण मनाने के लिए श्रीमती उदिता सिंह, जिला पदाधिकारी, नवादा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। उन्होंने रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में सम्पन्न होने पर सभी अधिकारियों एवं सम्मानित शांति समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिये। उन्होंने कहा कि ईद-उल-फित्र का त्याहार भी जिले में शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में आपलोग के सहयोग से सम्पन्न होगा।
जिलाधिकारी ने सभी मस्जिदों और ईदगाहों के पास साफ-सफाई करने के लिए कई आवश्यक निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा के को दिये। उन्होंने कहा कि भीड़ वाले स्थलों पर पेयजल और सभी आधारभूत सुविधाकी सुविधा भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मस्जिद और ईदगार के पास पेयजल की व्यवस्था रहेगी। सभी मस्जिदों और ईदगाहों के पास विधि-व्यवस्था संधारण के दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। मस्तानगंज, सद्भावना चैक, शब्जी मार्केट, माखर आदि मस्जिदों के पास सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने अपील किये कि रामनवमी पर्व के तरह ही ईद में भी आपलोगों का अपेक्षित सहयोग आवश्यक है। शांति समिति के सदस्य शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सक्रिय रहेंगे।
बैठक के प्रारंभ में सभी सम्मानित शांति समिति के सदस्यों से ईद-उल-फित्र के त्योहार को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए फिडबैक प्राप्त किये। शांति समिति के सभी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र के संबंध में बारी-बारी से फिडबैक दिये।
श्रीमती अफरोजा खातुन गोविंदपुर ने कहा कि मुख्य सड़क पर वन विभाग से पेड़ों की कटाई हो रही है, जिससे बिजली बाधित रहती है। इससे नागरिकों के पेयजल एवं भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। ईद त्योहार तक इस कार्य को बंद रखने की मांग की। जिलाधिकारी ने तत्काल अनुमंडल पदाधिकारी रजौली को निर्देश दिये कि ईद तक किसी प्रकार पेड़ की कटाई न हो।
श्रीमती पुष्पा देवी अध्यक्षा जिला परिषद, श्रीमती पिंकी कुमारी मुख्य पार्षद नवादा, श्री संजय कुमार, श्री विनय कुमार आदि ने अपना फिडबैक दिये। एक स्वर से सभी सम्मानित शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि ईद-उल-फित्र का त्योहार जिले में शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में मनाया जायेगा जिसके लिए हमलोग कृत संकल्पित हैं।
इस बैठक में श्री अखिलेश कुमार नव पदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री उपेन्द्र प्रसाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री पंकज कुमार एसडीपीओ रजौली, श्री कन्हैया कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा के साथ-साथ सभी सम्मानित शांति समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।
Apr 20 2023, 19:38