ईद त्योहार को शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए आज डीएम और एसपी ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई जरुरी निर्देश
नवादा : ईद त्योहार को शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए आज जिलाधिकारी नवादा श्रीमती उदिता सिंह ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष आदि को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि इस त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण में मनाने के लिए हर संभव कदम उठायें। इसके लिए 20 अप्रैल तक सभी थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देष दिया गया। संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं काफी संख्या में सषस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इस अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा। सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर 05ः00 बजे सुबह से उपस्थित होकर विधि-व्यवस्था का संधारण करना सुनिष्चित करेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष में अपनी उपस्थिति व्हाट्सएप के माध्यम से भेजना सुनिष्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी सी घटना के लिए जानकारी वरीय अधिकारी को ससमय देना सुनिष्चित करेंगे।
21 अप्रैल 2023 को शुक्रवार के दिन मस्जिदों के पास नवाज पढ़ी जायेगी, जिसको शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देष दिया गया। सभी अधिकारी सक्रिय और सतर्क होकर विधि-व्यवस्था का संधारण करना सुनिष्चित करेंगे। ईद के पूर्व जिन स्थलों पर देर रात तक मार्केटिंग किया जाता है, वहां पर भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति स्थानीय अधिकारी अवश्य करेंगे। अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि 20.04.2023 को 11ः00 बजे पूर्वा0 में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित करायें।
पुलिस अधीक्षक नवादा श्री अम्बरीष राहुल ने कहा कि संवेदनषील स्थलों पर लगातार निगरानी करते रहेंगे। सुबह 06ः00 बजे से नवाज की प्रक्रिया शुरू होती है, इसके लिए सभी अधिकारी सुबह 05ः00 बजे से ही अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रहेंगे। सभी संवेदनषील स्थलों से आसूचना संग्रह अवष्य करेंगे। अधिक भीड़ वाले स्थलों पर यातायात नियंत्रण करने के लिए ट्रोली लगाना सुनिष्चित करेंगे। मोटरसाईकिल सवारों पर पैनी नजर बनाये रखेंगे। असमाजिक तत्वों के क्रिया विधि पर लगातार नजर बनाये रखेंगे।
अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, श्री आदित्य कुमार पियूष एवं नवादा सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री अखिलेश कुमार को भी विधि-व्यवस्था संधारण करने के लिए लगातार सक्रिय और सजग रहने का निर्देश दिया गया। अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील होकर विधि-व्यवस्था संधारण करना सुनिश्चित करेंगे।
आज वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के समय श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, श्री उपेन्द्र प्रसाद एसडीपीओ नवादा सदर, सुश्री अपूर्वा त्रिपाठी परिक्ष्यमान सहायक समाहत्र्ता, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री कन्हैया कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, श्री अंजनी कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा सदर, श्री षिव शंकर राय अंचलाधिकारी नवादा सदर, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।
Apr 19 2023, 19:52