मनरेगा योजनाओं में फर्जी निकासी के मामले को लेकर लोकपाल द्वारा किया गया जांच
जहानाबाद : जिले के रतनी प्रखंड क्षेत्र के उचिटा पंचायत में मनरेगा योजना में लुट तथा फर्जी निकासी का मामला प्रकाश में आया था। जिला पदाधिकारी जहानाबाद द्वारा मामला को स॑ज्ञान में लेकर जांच का आदेश निर्गत किया गया था। जिला पदाधिकारी जहानाबाद के निर्देशानुसार आज दिनांक 19/4 को लोकपाल के मिथलेश कुमार द्वारा उचिटा पंचायत के गननकुरा में पैईन की उड़ाही की जांच स्थल पर किया गया।
यहां यह बता दें कि गननकुरा निवासी मो नौशाद आलम द्वारा आरोप लगाया गया था कि एक ही पैईन के नाम पर तीन बार पैसा निकासी का आरोप लगाया गया था। जांच पदाधिकारी मिथलेश कुमार लोकपाल द्वारा बताया कि दिया गया आवेदन के आलोक में जांच किया गया।तथा सैकड़ों की संख्या मे गननकुरा के ग्रामीणों से पुछताछ तथा स्थल निरीक्षण में पाया गया कि,जो आरोप लगाया गया,वो निराधार है।
ग्रामीण सह मजदूर स॑जय मांझी,रेशमी देवी,टुनु मांझी,स॑जू देवी, रामपति मांझी,विजय मांझी,फुलमतिया देवी,मिलकी देवी सहित दर्जनों मजदूरों ने बताया कि हमलोग पैईन उड़ाही में कार्य भी किया हूं। तथा हम सभी का भुगतान हमलोग के बैक खाते के द्वारा किया गया है।वही लोकपाल मिथलेश कुमार ने बताया कि जो एक ही पैईन के बारे में कहा गया था,वो भी गलत है,जबकी तीनो पैईन की उड़ाही अलग अलग है।
वही पैईन उड़ाही स्थल पर पहुंचे ग्रामीण तथा मजदूरों ने बताया कि आवेदक पंचायत समिति सदस्य उचिटा का पुत्र तथा राजद प्रखंड अध्यक्ष है। तथा हिस्सेदारी नहीं मिलने के कारण झुठा आरोप लगाकर विकास कार्य में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश किया है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 19 2023, 19:42