समाजिक न्याय के सूत्रधार दलितों पिछड़ों की आवाज दिनेश्वर सिंह जी की मनाई गई दूसरी पुण्य तिथि
जहानाबाद : जिले के रतनी -प्रखंड क्षेत्र मुरहारा पंचायत के गोपालपुर निवासी सामाजिक न्याय के सूत्रधार, दलितों पिछड़ों के मसीहा, पूर्व शिक्षक सह समाजसेवी यशकायी दिनेश्वर सिंह जी के दूसरी पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। पुण्य तिथि कार्यक्रम के अध्यक्षता देवेंद्र सिंह ने किया ।इस अवसर पर पूर्व शिक्षक सह समाजसेवी स्व दिनेश्वर सिंह जी का समाज सुधार और विद्यालय में योगदान विषय पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए समाजवादी चिंतक शिवभजन सिंह स्मृति विचार मंच के अध्यक्ष शिवनारायण कुशवाहा ने कहा कि स्व दिनेश्वर सिंह"ने बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद तथा पूर्वमंत्री उत्तर प्रदेश रामस्वरूप वर्मा जी को न सिर्फ विचारों से बल्कि कर्म से भी अपने जीवन में साथ समाहित करते रहे। सही मायने में वे समाजवादी और अर्जकवादी थे।वे विद्यार्थियो के बीच में पढ़ाई लिखाई के साथ ही साथ सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ सर्जक और सतर्क करते रहते थे। अपने पैत्रिकग्राम जहानाबाद जिले के गोपालपुर में जहाँ जातिवाद की पैठ बहुत गहरी थी एवं जहाँ जातिभेद के संघर्ष का लंबा काल रहा है,वहाँ पर शिक्षा एवं सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अलख जगाने से कभी पीछे नहीं हटें।
इस अवसर पर राजद नेता सह बाकेबजार जिला पार्षद सदस्य कौशल कुमार, ने अपनी बात रखते हुए बताया कि यह आयोजन तभी सफल होगा, जब दिनेश्वर सिंह जी के विचारों, के साथ ही साथ उनके कार्य करने के तरीकों को हम अपने जीवन में उतारें, एवं समाज के लिए कुछ योगदान दे सकें।
वही प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामप्रवेश कुशवाहा ने ने कहा कि स्व सिंह अपने जिवन काल में प्रत्येक लोगो के बीच शिक्षा की अलख जगाने का हमेशा प्रयास किया करते थे तथा शिक्षा के प्रति लोगों को ध्यान आकृष्ट कराने का हर सम्भव प्रयास किया करते थे।
पुण्य तिथि के अवसर पर शिवनारायण कुशवाहा, राजद प्रखंड अध्यक्ष टिकारी सह सरपंच गणेश कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, रत्नेश कुमार प्रियदर्शी, राकेश कुमार,जदयू नेता सुबोध कुमार, मंटू कुमार सिंह, बीरेन्द्र प्रसाद, प्रीति कुमारी सिंह ,मोनिका कुमारी ,सियामणि देवी ,मदीना ख़ातून ,महेंद्र कुमार सिंह, शोषद नेता बृजनंदन सिंह, कबिंदर कुमार , अर्जन कुमार, मनीष कुशवाहा, जयंत कुमार सत्यार्थी, मधुमिलन वर्मा,अवधेश सिंह समेत दर्जनों बुद्धिजीवी तथा गण मान्य लोग उपस्थित रहे तथा अपना बिचार रखा।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 19 2023, 19:41