फ्लिपकार्ट कर्मी की संदेहास्पद स्थिति में मौत, 10 दिन बाद होनेवाली थी शादी
पूर्णिया : जिले से फ्लिपकार्ट कर्मी की संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला सामने आया है। मृतक कुछ रोज पहले ही ट्रांसफर के बाद पूर्णिया स्थित फ्लिपकार्ट ऑफिस आया था। 10 दिन बाद ही उसकी शादी होने वाली थी।
वहीं मृतक कर्मी की पहचान जय प्रकाश चौहान उर्फ पप्पू कुमार के रूप में हुई है, जो पूर्णिया के कसबा स्थित फ्लिपकार्ट कंपनी में टीम लीडर के पद पर कार्यरत था।
वहीं टीम लीडर जय प्रकाश की मौत के बाद फ्लिपकार्ट कंपनी में साथ काम करने वाले सहकर्मियों ने कंपनी के स्थानीय अधिकारियों पर मृतक को काम के लिए टॉर्चर करने और कंपनी एक्ट के नियमों को ताक पर रखकर 18 घंटे से अधिक काम लेने का आरोप लगाया है।
मृतक जय प्रकाश चौहान की पहचान पूर्णिया के के.नगर प्रखंड के गढ़िया बलुआ निवासी बताया गया है।
सहकर्मियों ने बताया कि मृतक जयप्रकाश फ्लिपकार्ट कंपनी में 5 साल से काम कर रहा था। एक सप्ताह पूर्व ही ट्रांसफर होकर वह पूर्णिया आया था। वह पूर्णिया के कसबा प्रखंड के नेहरू चौक स्थित फ्लिपकार्ट दफ्तर में टीएल के पद पर कार्यरत था। कंपनी उससे मनमाना तरीके से काम ले रही थी। उसे सुबह से देर रात तक काम करना पड़ता था। वह काफी प्रेशर में था।
नेहरू चौक स्थित जिस बिल्डिंग में फ्लिपकार्ट दफ्तर चलता है ,उसके ही निचले फ्लोर पर उसने कमरा ले रखा था। मंगलवार रात करीब 1 बजे तक उसे हमलोगों ने काम करते देखा। इसके बाद जब सुबह हुई और काफी देर तक वह ऑफिस नहीं आया। तब कुछ लोग उसे बुलाने गए। कमरा खोला तो मृत पाया गया। संदिग्ध स्थिति में उसका शव मिला। हालांकि जयप्रकाश की मौत हुई उन्हे मालूम नहीं।
पूर्णिया से जेपी मिश्रा
Apr 19 2023, 19:35