*राजधानी पटना में अप्रैल महीने में गर्मी का टूटा 43 साल पुराना रिकॉर्ड, पारा पहुंचा 44 डिग्री के पार, आज भी रहेगी है वैसी स्थिति*
डेस्क : डेस्क : अप्रैल महीने में ही गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया है। राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में धरती तप रही है। आलम यह है कि पटना में अप्रैल महीने में गर्मी का 43 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। मंगलवार को यहां का अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं तीन जिलों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री के पार चला गया। जबकि 18 जिलों में हीट वेव (लू) या प्रचंड हीट वेव का असर रहा।
मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार को पिछले चार दशक में अप्रैल में सबसे अधिक गर्मी रिकॉर्ड की गई। पिछले 43 साल में इस स्तर पर पटना का तापमान अप्रैल माह में नहीं पहुंचा था। इससे पहले अप्रैल महीने में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29 अप्रैल 1980 में 44.6 डिग्री दर्ज किया गया था। यह पटना में अप्रैल में अधिकतम तापमान का ऑल टाइम रिकॉर्ड है। वहीं आज बुधवार को भी ऐसी ही परिस्थितियां रहेंगी।
मौसम विभाग ने कहा है कि कई जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, दो दिनों बाद मौसम के तल्ख तेवर से राहत की उम्मीद है। 21 अप्रैल से अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री तक की गिरावट का पूर्वानुमान जताया गया है। इस दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में आंशिक बारिश हो सकती है।












Apr 19 2023, 12:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
28.5k