/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz अवैध बालू ढुलाई की शिकायत पर अपराध अनुसंधान विभाग झारखंड ने दिया जांच का आदेश saraikela
अवैध बालू ढुलाई की शिकायत पर अपराध अनुसंधान विभाग झारखंड ने दिया जांच का आदेश

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के ईचागढ़ प्रखंड समाजसेवी राजेन्द्र सिंह मुण्डा ने अपराध अनुसंधान विभाग झारखंड रांची को एक आवेदन देकर अवगत कराया कि ईचागढ़, तिरुलडीह, चांडिल, एवं चौका थाना क्षेत्र से अवैध रूप से बालू खनन होता है और हाईवे से ढुलाई किया जाता हे ।

 एन एच ३३/ ३२ मुख्य राज्य मार्ग सड़क ओर रागामाटी से सिल्ली आदि सड़क किनारे लगे अनेकों होटल के आड़ (पीछे ) घेराव करके अवैध कोयला , आयरन, लौहा स्क्रैप टाल, आदी की काटिंग किया जाता जिसे सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपया राजस्व नुकसान हो रहा है।

अपराध अनुसंधान विभाग झारखंड रांची का पत्रांक 152 दिनांक23/3/2023 को क्षेत्रीय पुलिस उपाधीक्षक जमशेदपुर को जांच करने का निर्देश दिया है। इसका प्रतिलिपि राजेन्द्र सिंह मुण्डा को दिया है।

फर्जी पत्रकारों द्वारा यूपी में किये गए हत्या पर रोक लगाने के लिए देश भर में फर्जी पत्रकार पर सख्ती कि की गई मांग

सरायकेला : यूपी में पत्रकारों की आड़ में फर्जी पत्रकार बनकर हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद जिले के पत्रकारों द्वारा प्रेस क्लब आफ सरायकेला- खरसावां के बैनर तले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का ज्ञापन उपायुक्त अरवा राजकमल को सौंपा गया है।

 प्रेस क्लब आफ सरायकेला- खरसावां के अध्यक्ष भरत सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों ने उपायुक्त से मुलाकात की तथा यूपी में हुई घटना पुनरावृति जिले में ना हो इसके लिए सरायकेला खरसावां जिले में भी यूट्यूब व मोबाइल पत्रकारिता करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की गई। 

बिना आरएनआई वाले यूट्यूब वह मोबाइल पत्रकारिता करने वाले लोगों को चिन्हित करने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि जिले में इनकी संख्या बहुत अधिक है, इनमें अधिकांश फर्जी पत्रकार हैं। इन फर्जी पत्रकारों के कारण कभी भी जिले में बड़ी हादसा हो सकता है। 

यानी यूपी में हुई वारदात की तरह जिले में कभी भी घटना घट सकती है। इससे पूर्व ऐसे फर्जी पत्रकारों को चिन्हित करना आवश्यक है। फर्जी पत्रकारों के कारण जिला प्रशासन को भी नुकसान है ,वहीं मूल पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को भी इनसे परेशानी हो रही है। प्रेस क्लब आफ सरायकेला खरसावां के पत्रकारों से बातचीत के दौरान उपायुक्त ने कहा कि यूपी घटना के बाद भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा पत्रकारों को चिन्हित करने के संबंध में घोषणा कर चुकी है , विभाग द्वारा अभी पत्र जारी नहीं किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि पत्र को आधार मानते हुए ऐसे पत्रकारों को चिन्हित किया जाएगा।

उप जनसंपर्क निदेशक (क्षेत्र) संजीव कुजूर की अध्यक्षता में प्रमंडलीय जनसंपर्क पदाधिकारी के साथ हुई समीक्षात्मक बैठक

चाईबासा। : उप जनसंपर्क निदेशक (क्षेत्र) श्री संजीव कुजूर कि अध्यक्षता में प्रमंडलीय जनसंपर्क की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।

 बैठक में उप जनसंपर्क निदेशक (क्षेत्र) के द्वारा क्रमवार तीनों जिलों पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला- खरसावां के द्वारा किये जा रहे कार्यों का क्रमवार समीक्षा किया गया। 

जिसमें उनके द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में किए गए कार्यों की क्रमवार समीक्षा के साथ- साथ वित्तीय वर्ष 2023-24 में किये जाने वाली कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। उपनिदेशक के द्वारा सभी जिला जनसंपर्क पदाधिकारियों को प्रचार प्रसार के क्षेत्र नए परिवर्तनात्‍मक कार्य करने की दिशा में विस्तृत प्रतिवेदन तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। 

साथ ही साथ जनसंपर्क द्वारा किए जा रहे कार्यों का समय- समय में कार्यशाला आयोजित करते हुए प्रचार-प्रसार के नए स्रोतों को विकसित करने हेतु भी निर्देशित किया गया। उनके द्वारा तीनों जिलों के सूचना भवन की भौतिक स्थिति, मरम्मती, सुसज्जिकारण की भी समीक्षा किया गया। साथ ही साथ उनके द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि सरकारी प्रेस रिलीज में आंकड़ों का संलग्न सुनियोजित तरीके से करें और जारी किए जा रहे फोटो/ वीडियो की गुणवत्ता पर भी विशेष रूप से ध्यान रखें

बैठक में मुख्य रूप से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पश्चिम सिंहभूम सुश्री ईशा खंडेलवाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम श्री रोहित कुमार, सभी सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर सहित तीनों जिलों के अन्य कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

आज भी छात्र नियोजन नीति को लेकर रहे आंदोलनरत,कल पूरा झारखंड बैंड का आह्वान

सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल चौक बाजार में आज 7.30 बजे छात्रों द्वारा बुलाए गए झारखंड बंद को लेकर छात्र संघ द्वारा मशाल जलाकर झारखंड सरकार के विरोध में  नारेबाजी किया गया । 

कल रहेंगा पूरे झारखंड बंद 

 इस अवसर पर आंदोलनकारी ने कहा कल बस ,स्कूल ,प्लांट प्रतिष्ठान बंद रहेगा जो लोग बंद के समर्थन में नही उतरेंगे।हम लोग समझेंगे व बाहरी है। उन्होंने कहा कि जब जब जुल्मी जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से चप्पा चप्पा गूंज उठेगा इंकलाब के नारों से ।

लगातार छात्र सरकार के नीतियों का विरोध कर रहे हैं । लेकिन सरकार अपने सत्ता के बल का दुरुपयोग कर कभी अश्रु गोलों से , कभी लाठी डंडों से छात्रों के आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है । परंतु छात्र अडिग हैं इस संकल्प के साथ कि ना रुके हैं ना झुकेंगे । 

आज सरकार के गलत नीतियों का विरोध करने के लिए छात्रों द्वारा चांडिल नेगडीह अर्जुन तल से चांडिल बाजार तक मशाल जुलूस निकाली गई ,आपने विभिन्न मांगो लेकर कल करेंगे छात्रों संघ विरोध ओर बंद रहेगा सभी प्रतिष्ठान रहेगा बंद इस मशाल विरोध में सेकोडो छात्रों उपस्थित थे।

दलमा ईको सेंसिटिव जोन में अवैध पत्थर खनन एवं अवैध तरीके से स्लैग पिसाई पर कार्रवाई के लिए बना टास्क फोर्स


सरायकेला : जिला के चांडिल प्रखण्ड अन्तर्गत दलमा ईको सेंसिटिव जोन में अवैध पत्थर खनन एवं अवैध तरीके से हाथी अंडर पास में क्रेशर मशीन से स्लैग पीसाई किया जाता है।

जिसके लिए आज जिला प्रशासन ने टास्क फोर्स गठित किया। 

टास्क फोर्स में चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा एवं अंचल अधिकारी तथा वन विभाग एवं खनन पदाधिकारी संयुक्त रुप में जांच पड़ताल करेंगे।

चांडिल प्रखण्ड अंतर्गत दलमा जंगल से सटा हुआ गांव सालगाडीह, भादुडीह, गुड़ाडीह, धातकीडीह, काटिया में एक पत्थर खादान लगभग चारों तरफ 200-250 चौड़ा एवं गढ्ढे भी खोदा गया है। जिसमें दलमा जंगल के हाथी एवं अन्य जनवारों का काफी नुकसान हो सकता है।

NHI करोड़ों रुपया लागत से हाथी अंडर पास बनाया है । इसके अगल बगल क्रैशर मशीन से सेल्क पीसा जाता है।

सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपया राजस्व का नुक्सान हो रहा है।

आज सरायकेला खरसावां उपायुक्त आरवा राजकमल ने टास्क फोर्स गठित करने का जानकारी दिया।

सरायकेला :आदित्यपुर थाना पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता ,2.50 लाख के नकली विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार


सरायकेला:-जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 27 पेटी अवैध नकली विदेशी शराब बरामद किया है. जिसका बाजार मूल्य लगभग 2.50 लाख बताया जा रहा है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि चांडिल की ओर से एक टाटा मैजिक गाड़ी आ रही है जिसमें लाखों रुपए के नकली शराब लोड है. सूचना के सत्यापन हेतु वरी पदाधिकारियों को सूचित करते हुए तत्काल एक टीम का गठन किया गया । 

टीम ने सापड़ा मोड़ के समीप से पिकअप वैन संख्या JH01DD- 6302 को रोका. जिसकी तलाशी लेने पर उसमें से 27 पेटी विदेशी शराब बरामद किया गया ।

कागजात मांगने पर वाहन में मौजूद चालक राजेश हेम्ब्रम एवं अन्य व्यक्ति द्वारा दिखाने से असमर्थता जाहिर की गई. पूछताछ के क्रम में चालक भाग निकला, जबकि उप चालक गोपाल जोंको को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद पुलिस ने विधिवत रूप से वाहन एवं उसमें लदे नकली शराब को जप्त कर लिया गया ।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान हिरासत में लिए गए उप चालक द्वारा बताया गया कि उक्त नकली शराब को खरसावां ले जाया जा रहा था । फिलहाल पूछताछ के बाद उप चालक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. छापामारी टीम में थाना प्रभारी राजन कुमार के अलावे एएसआई अभिषेक कुमार, राजू राणा, सुमन सौरभ, विकास कुमार एवं अन्य सशस्त्र बल मौजूद थे।

सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए दर्जनों फरियादियों से मिले उपायुक्त

कहा-पेयजल सम्बन्धित समस्या का त्वरित निष्पादन करे पदाधिकारी

सरायकेला : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने साप्ताहिक जनता दरबार आयोजित किया। उक्त कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं क्षेत्रीय समस्याओ को लेकर आए दर्जनों महिला/पुरुष फरियादियों से क्रमवार मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए। 

इस क्रम मे सरकार के जनकल्याणकारियों योजनाओं जैसे राशन पेंशन इत्यादि से सम्बन्धित कई मामलो का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया वही अन्य मामलो के त्वरित निष्पादन हेतु सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को आवेदन हस्तात्रित कर त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने हेतु निदेशित किया गया।

आज आयोजित जनता दरबार में भूमि संबंधित मामले, विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल सम्बन्धित मामले, जलमिनार रिपेयरिंग, स्वास्थ्य विभाग सम्बन्धित मामले, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, आयुष्मान भारत योजना, समेत कई मामले आए।

इस दौरान पेयजल सम्बन्धित मामलो को लेकर कहा क़ी बदलते मौषम एवं बढ़ती धुप/गर्मी को देखते हुए उपायुक्त नें सम्बन्धित पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा क़ी विभिन्न क्षेत्र में पेयजल से सम्बंधित प्राप्त सूचना पर त्वरित निष्पदान सुनिश्चित करे। वही विभिन्न माध्यम से प्राप्त सूचना/शिकायत पर नियमसंगत कार्यवाही सुनिश्चित करे ताकि लोगो को विभिन्न कार्यालयों का चक्कर ना लगाना पड़े।

प्रज्ञा केंद्र संचालकों को मिले मानदेय और बकाया राशि का भुगतान

जाति,आवासीय,आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन की राशि में बढ़ोतरी को लेकर यूनियन ने दिया धरना।

 चाईबासा : कोल्हान के जिला मुख्यालय के चाईबासा पुराने डीसी कार्यालय के बाहर आज झारखंड राज्य प्रज्ञा केंद्र संचालक यूनियन के तत्वधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला इकाई ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। यूनियन के अध्यक्ष वीर सिंह तापेय ने कहा CSC द्वारा पीडीएस दुकानदारों और समूह को को झारसेवा आईडी देने से वीएलईयो की बेरोजगारी बढ़ेगी, जबकि विगत 17 वर्षों से वीएलई अपना योगदान देते आ रही हैं। 

झारखंड सरकार द्वारा समय-समय पर वीएलई को रात्रि चौपाल, शिविर विद्यालयों में जाति,आवासीय आय प्रमाण बनाने का कार्य और ₹10 में जाति प्रमाण पत्र श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड जैसे योजनाओं हेतू कार्यक्रम में निर्देश देकर कराया। परंतु अभी भी कई भुगतान बकाया है। 

युनियन के सचिव रोहन निषाद ने जाति,आवासीय,आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन करने की राशि बढ़ोतरी करने और दूसरे राज्यों में वीएलईयों को मिलने वाली सुविधा व मानदेय झारखंड में भी देने की मांग उपायुक्त अनन्य मित्तल के माध्यम से मुख्यमंत्री से रखा। कोषाध्यक्ष समीर ठाकुर ने कहा सरकार हमारी मांगों को शीघ्र ही बकाया भुगतान पूरा करें प्रज्ञा केंद्र की स्थिति बहुत दयनीय है।

यूनियन के सदर प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया दामु बानरा ने गली-गली आईडी बांटने का विरोध किया अन्यथा बड़ा आंदोलन करने की बातें कंही ।

सरायकेला :जियाडा विस्थापित आत्मनिर्भर समिति ने हक़-अधिकार मांगों को लेकर किया घेराव

सरायकेला :– जियाडा (पूर्व में आयडा)द्वारा औद्योगिक विस्तार को लेकर गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांव और मौजा में उद्योग स्थापित को लेकर जमीन अधिग्रहण मामलों में विस्थापित हुए जमीन दाताओं को मूलभूत सुविधा और अधिकार दिए जाने की मांग को लेकर विस्थापित आत्मनिर्भर समिति द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जियाडा क्षेत्रीय कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया।

सैकड़ों की संख्या में विस्थापित आत्मनिर्भर समिति के बैनर तले गम्हारिया के कालिका पुर ऊपर बेड़ा गांव के महिला पुरुषों ने बैनर और हाथों में तख्तियां लेकर जियाडा कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया लोगों का नेतृत्व कर रहे पूर्व विधायक और समिति के संरक्षक सूर्य सिंह बेसरा ने बताया कि ग्रामीणों की मांग वर्षों पुरानी है, लेकिन नीतियां सरकार में नही बन रही है। 

उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने नई औद्योगिक नीति बनाई, इसके साथ झारखंड सरकार ने भी विस्थापन और रोजगार नीति निर्धारित किया है नए नीति के तहत 75% स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देनी है, लेकिन स्थानीय कौन है इसे सरकार द्वारा अब तक परिभाषित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्षों पूर्व जियाडा के विस्थापितों को जमीन के बदले जमीन, रोजगार, विस्थापित गांव को बुनियादी सुविधाएं सड़क बिजली पानी मुहैया कराना चाहिए, जो बरसों बीतने के बाद भी नहीं किया गया है। ऐसे में जियाडा के विरुद्ध आगे आंदोलन किया जाएगा।

25 सूत्री मांग पत्र सौंपा, मांगा हक अधिकार

विस्थापित आत्मनिर्भर समिति के बैनर तले विस्थापितों ने अध्यक्ष संजय मंडल के नेतृत्व में जियाडा प्रबंध निदेशक के नाम एक 25 सूत्री मांग पत्र सौंपा, जिसमें प्रमुख रुप से जमीन के बदले जमीन का मालिकाना हक, विस्थापित क्षेत्र में स्थापित टाटा लॉन्ग प्रोडक्ट और टाटा ग्रोथ शॉप में विस्थापितों को नियोजन के आधार पर 25% आरक्षण. 

पुनर्वास क्षेत्र में आधारभूत विकास संरचना सड़क ,पेयजल ,स्कूल ,बिजली, ड्रेनेज, खेल मैदान, पार्क ,सार्वजनिक शौचालय ,अस्पताल, लाइब्रेरी जाहेरथान आदि स्थापित करने की मांग की गई है। प्रमुख रूप से ट्रेड अप्रेंटिस ट्रेनिंग में विस्थापित छात्रों को प्राथमिकता के आधार पर नियोजित करने समेत कई प्रमुख मांगो को लेकर एक मांग पत्र सौंपा गया। इस मौके पर समिति के सचिव मनीष कुमार महाली, पूर्व मुखिया जवाहरलाल महाली समेत सैकड़ों महिला-पुरुष मौजूद रहे।

कपाली ओपी पुलिस ने पिछले दिन अशर्फी मेडिकल स्टोर में शटर तोड़कर हुए चोरी का किया उद्भेदन


सरायकेला : जिला के कपाली ओपी पुलिस ने 16 अप्रैल 2023 के रात्रि को पुराना टीओपी के समीप स्थित अशर्फी मेडिकल  स्टोर में शटर तोड़कर किए गए चोरी के मामले का उद्भेदन कर लिया है। 

इस मामले में कपाली ओपी की पुलिस ने चोरी किए गए समान ओर रुपयों के साथ बाबू अंसारी उर्फ बाबू कश्यप को  गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया है। इसकी जानकारी प्रेस कांफ्रेंस कर कपाली ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता ने दिया। बता दे कि 16 अप्रैल 2023 के रात्रि पुराना.  

टीओपी के समीप स्थित अशर्फी मेडिकल स्टोर में   चोरों ने दबिश दी थी और शटर तोड़कर इन्वर्टर समेत नगदी उड़ा  लिए थे। ओर मेडिकल संचालक को  इसकी  जानकारी अगले दिन सुबह मेडिकल खोलने के समय मिली थी, इसके बाद मेडिकल संचालक ने कपाली ओपी पुलिस को इसकी  लिखित  जानकारी दी थी। मेडिकल स्टोर में लगे इन्वर्टर, तीन सीसीटीवी कैमरा और गल्ले में रखे दो हजार चुरा लिए थे, वैसे पूरी घटना सीसीटीवी में कैद  हो गयी थी. 

कपाली ओपी प्रभारी ने बताया कि चोरी के वारदात को अंजाम देने में बाबू अंसारी उर्फ बाबू कश्यप के परिजन भी शामिल. थे, उन्होंने बताया की वो हमेशा चोरी के वारदात को अंजाम देने का काम करता है . ओर वो वर्ष 2012 में भी चोरी के मामले में जेल  जा चुका है.