फर्जी पत्रकारों द्वारा यूपी में किये गए हत्या पर रोक लगाने के लिए देश भर में फर्जी पत्रकार पर सख्ती कि की गई मांग
सरायकेला : यूपी में पत्रकारों की आड़ में फर्जी पत्रकार बनकर हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद जिले के पत्रकारों द्वारा प्रेस क्लब आफ सरायकेला- खरसावां के बैनर तले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का ज्ञापन उपायुक्त अरवा राजकमल को सौंपा गया है।
![]()
प्रेस क्लब आफ सरायकेला- खरसावां के अध्यक्ष भरत सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों ने उपायुक्त से मुलाकात की तथा यूपी में हुई घटना पुनरावृति जिले में ना हो इसके लिए सरायकेला खरसावां जिले में भी यूट्यूब व मोबाइल पत्रकारिता करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की गई।
बिना आरएनआई वाले यूट्यूब वह मोबाइल पत्रकारिता करने वाले लोगों को चिन्हित करने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि जिले में इनकी संख्या बहुत अधिक है, इनमें अधिकांश फर्जी पत्रकार हैं। इन फर्जी पत्रकारों के कारण कभी भी जिले में बड़ी हादसा हो सकता है।
यानी यूपी में हुई वारदात की तरह जिले में कभी भी घटना घट सकती है। इससे पूर्व ऐसे फर्जी पत्रकारों को चिन्हित करना आवश्यक है। फर्जी पत्रकारों के कारण जिला प्रशासन को भी नुकसान है ,वहीं मूल पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को भी इनसे परेशानी हो रही है। प्रेस क्लब आफ सरायकेला खरसावां के पत्रकारों से बातचीत के दौरान उपायुक्त ने कहा कि यूपी घटना के बाद भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा पत्रकारों को चिन्हित करने के संबंध में घोषणा कर चुकी है , विभाग द्वारा अभी पत्र जारी नहीं किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि पत्र को आधार मानते हुए ऐसे पत्रकारों को चिन्हित किया जाएगा।


















Apr 18 2023, 21:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.0k