आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु सचिव ने जिले के सभी थाना प्रभारियों एवं बैंक अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश
नवादा : नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देष पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा पुरूषोत्तम मिश्र के निर्देश के आलोक में दिनांक 13.05.2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के सफलता हेतु अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा प्रवीण कुमार सिंह के प्रकोष्ठ में आज बैठक सम्पन्न हुई।
जिले के सभी सरकारी एवं निजी बैंकों के बैंकऋण के सुलहनीय योग्य वादों के अधिक से अधिक निष्पादन के संबंध में विचार विमर्ष हेतु नवादा जिले के विभिन्न बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक किया गया। बैठक के क्रम में विभिन्न बैंकों के अधिकारियों ने आस्वस्त किये कि वे लोग अपने अपने बैंकों के ऋण वादों के निष्पादन के संबंध में लगातार प्रयास कर रहे हैं तथा पक्षकारों को सूचित कर रहे हैं जिससे कि अधिक से अधिक वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सके।
बैठक में ऋणवादों के नोटिसों के शत-प्रतिशत तामिला के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। सचिव ने कहा कि नोटिसों के तामिला पर ही बैंक ऋण वादों का निष्पादन संभव है। बैठक के क्रम में चिन्हित पूर्व विवादित मामले में पूर्व बैठक/पूर्व परामर्ष की संख्या एवं चिहिन्त वादों की सूची के संबंध में भी विचार विमर्ष किया गया।
आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों की सूची बैंक पदाधिकारियों को प्रचार प्रसार हेतु उपलब्ध कराया गया ताकि अधिक से अधिक बैंक ऋण वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सुनिष्चित हो सके। इस बैठक में विभिन्न बैंक द्वारा पूर्व बैठक द्वारा 84 बैंक ऋण वादों में सुलह हेतु परामर्श किया गया।
बैठक में एलडीएम, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक एवं विभिन्न बैंकों यथा भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा, पंजाब नेशनल बैंक, नवादा सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया, नवादा, क्षेत्रीय प्रबंधक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, बैंक आॅफ इंडिया, नवादा, केनरा बैंक, नवादा, इंडियन ओवरसीज बैंक, नवादा, बैंक आफ बड़ौदा, यूनियन बैंक आफ इंडिया, नवादा, इंडियन बैंक, नवादा सेन्ट्रल को आपरेटिव बैंक, आई0डी0बी0आई0 बैंक, उत्कर्ष बैंक, बंधन बैंक तथा यूको बैंक के शाखा प्रबंधक, बैंक अधिकारीगण एवं सुशील कुमार, पेशकार, लोक अदालत, नवादा उपस्थित हुए।
साथ ही दिनांक 13.05.2023 सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा प्रवीण कुमार सिंह के प्रकोष्ठ में दिनांक 17.04.2023 को जिले के थाना अध्यक्षों/थाना प्रभारियों के साथ बैठक किया गया। बैठक में उपस्थित थाना अध्यक्षों द्वारा प्रस्तुत किये गये तामिला प्रतिवेदन का अधोहस्ताक्षरी के द्वारा समीक्षा की गयी।
समीक्षा के दौरान जिस थाना से कम नोटिसों का तामिला प्राप्त हुआ है उस थाना के थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत देते हुए शत प्रतिशत तामिला कराने का निर्देश दिया गया। अधोहस्ताक्षरी के द्वारा बताया गया कि निर्गत नोटिसों के तामिला के आधार पर ही लोक अदालत की सफलता निर्भर करती है। इसलिए निर्गत नोटिसों के शत-प्रतिशत तामिला पर बल दें।
बैठक के क्रम में संबंधित थानों में तामिला हेतु भेजे गए नोटिसों के अधिक से अधिक तामिला करवाने एवं तामिला प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि अधिक से अधिक सुलहनीय योग्य वादों का निष्पादन सुलह समझौते के आधार पर किया जा सके।
उन्होंने बताया कि जिन सुलहनीय वादों में अभियुक्त जेलों में बंद हैं जिससे जेल प्रषासन पर बोझ पड़ता है। इस बोझ को कम करने का राष्ट्रीय लोक अदालत एक अवसर है। उन्होंने कहा कि माप तौल, श्रम वाद, वन वादों के पक्षकारों के शतप्रतिषत नोटिसों के तामिला पर बल दें ताकि उन्हें राष्ट्रीय लोक अदालत का फायदा मिल सके।
बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता हेतु अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा प्रवीण कुमार सिंह के अतिरिक्त नवादा जिले में पदस्थापित जिले के थाना अध्यक्ष क्रमषः नवादा, मुफसिल, नारदीगंज, हिसुआ, नरहट, सिरदला, रजौली, अकबरपुर, काषीचक, मेसकारै, वारिसलीगंज, रोह, पकरीबरावा, गोविन्दपुर, कौवाकोल, परना डाबर, बुदेलखंड, धमौल, रूपौ, शाहपुर, सीतामढ़ी, अभियोजन शाखा के प्रभारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के राकेष कुमार, लिपिक उपस्थित थे।
Apr 18 2023, 20:48