लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत कचरा प्रबंधन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा मुखिया ने स॑यूक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर ठेला को किया रवाना।
जहानाबाद के रतनी में लोहिया स्वच्छ अभियान के द्वितीय फेज के तहत प्रखंड क्षेत्र के सेसम्बा पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी गायत्री कुमारी तथा मुखिया रश्मी देवी ने हरी झंडी दिखाकर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर ई ठेला को रवाना किया।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोहिया स्वच्छ अभियान के दुसरे फेज का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी गायत्री कुमारी तथा मुखिया रश्मी देवी ने स॑यूक्त रुप से किया। तथा कार्यक्रम का अध्यक्षता तथा स॑चालन पूर्व प्रमुख प्रेमचंद कुमार ने किया।
पूर्व प्रमुख प्रेमचंद कुमार ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि आप सभी अपने अपने घर के गीला तथा सुखा कचड़ा अलग अलग डेस्टवीन में रखे तथा आपके दरवाजे पर जयोही स्वक्षता अभियान में लगे कर्मी पहुचे आप सभी अपने घर के कचड़ा को ठेला में लगे डिब्बा में दे दे।
वही उद्घाटन समारोह में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी, तथा सभी पंचायत प्रतिनिधियों तथा गणमान्य लोगों को अ॑ग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 18 2023, 09:23