पूर्वी चंपारण की घटना पर बोले शिक्षाविद् डॉ. परमानंद सिंह, कहा- दो दर्जन गरीब मजदूरों की मौत को काफी दुर्भाग्यपूर्ण
जहानाबाद : अरवल जिला के किंजर पंचायत निवासी एवं राष्ट्रीय लोक जनता दल के वरिष्ठ नेता व शिक्षाविद् डॉ परमानंद सिंह ने पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब पीने से पिछले दो-तीन दिनों में हुए दो दर्जन गरीब मजदूरों की मौत को काफी दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
डॉक्टर सिंह का कहना है कि एक तरफ बिहार सरकार कहती है। बिहार में पूर्ण शराबबंदी है जिसके काफी अच्छे परिणाम लगातार मिल रहे हैं। लेकिन पहले छपरा फिर पूर्वी चंपारण में शराब सेवन करने से जो लोग अपनी कीमती जान गवा रहे हैं उसके लिए वास्तव में जिम्मेदार कौन है। सुशासन बाबू लगातार हर जिले की यात्रा पर फीडबैक ले रहे थे तो उन्हें पूर्वी चंपारण का फीडबैक किसी ने क्यों नहीं दिया इसके लिए जिम्मेदार कौन है।
उन्होंने कहा कि कमोबेश पूरे बिहार में महुआ निर्मित देसी शराब का निर्माण और बिक्री कुटीर उद्योग का रूप ले चुका है। जिसे स्थानीय पुलिस और उत्पाद विभाग भी बखूबी जानता है लेकिन उसे तो पैसा बंधा रहता है तो आंखें मूंदे रहती है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 17 2023, 19:35