जहानाबाद में भारत स्काउट और गाइड का प्रथम सोपान प्रशिक्षण हुआ प्रारंभ
जहानाबाद : जिला अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय में भारत स्काउट और गाइड का प्रथम सोपान प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।
प्राचार्य ए एन शर्मा ने झंडोत्तोलन कर शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि स्काउटिंग- गाइडिंग प्रशिक्षण से छात्र-छात्राओं में शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक विकास के साथ नेतृत्व कुशलता सीखने का अवसर मिलता है। जिससे इनमे स्वयं के प्रति कर्तव्य की भावना बढ़ती है और देश के लिए अच्छा नागरिक तैयार होते हैं तथा रिसोर्स पर्सन का गुलदस्ता से स्वागत किए।
वही रिसोर्स पर्सन के रूप में मौके पर मौजूद हरिशंकर कुमार (जिला संगठन आयुक्त) एवं गायत्री कुमारी (बिगिनर्स कोर्स प्रशिक्षण प्राप्त) ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रशिक्षण में छात्र- छात्राओं को स्काउट/ गाइड आंदोलन की जानकारी, नियम- प्रतिज्ञा, प्रार्थना- झंडा गीत, बीपी सिक्स व्यायाम, वर्दी की जानकारी, खोज के चिन्ह, गांठ, वन विद्या, सिटी संकेत, प्राथमिक उपचार, टोली विधि, बायाॅ हाथ मिलाना, सैल्यूट, सिद्धांत, सिखाया जाएगा, जबकि शिविर प्रधान के रूप में विद्यालय के प्रभारी स्काउट मास्टर -सह- संगीत शिक्षक हरिशंकर सिंह और गाइड कैप्टन प्रभारी आरती कुमारी के नेतृत्व में 32 स्काउट छात्र और 32 गाइड छात्रा का चयन प्रशिक्षण के लिए किया गया है।
उद्घाटन अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिका, छात्र- छात्रा एवं अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 17 2023, 18:34