नगद सहित लाखों रुपए की सम्पत्ति उड़ा ले गए चोर, दहशत में ग्रामीण
जहानाबाद : जिले रतनी में आजकल चोरी की घटनाओं में वृद्धि होती जा रही है। कही न कही प्रायः चोरो ने घटना का अ॑जाम देकर भागने में सफल हो रहा है।चोरो को न पुलिस से भय है और न किसीको का। इसी कड़ी में बीते रविवार की रात्रि अज्ञात चोरो ने शकूराबाद थाना क्षेत्र के प॑डितपुर में सोए अवस्था में नगद सहित लाखो रुपए की ज़ेवरात, कपड़ा सहित अन्य समान ले भागने में सफल रहा।
मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार की रात्रि शकूराबाद थाना क्षेत्र के प॑डितपुर निवासी हिरालाल यादव के घर से तीस हजार नगद,दस भर सोना के जेवरात,करीब तीन किलो चांदी के गहना सहित बढ़ीया क़िस्म के साडी सहित अन्य समान सोए अवस्था में चुराकर ले भागने में चोर सफल रहा। हीरालाल यादव की पत्नी स॑जू देवी ने चोरी की घटना को लिखित आवेदन शकूराबाद थाना में दर्ज कराई है।
वही थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि प॑डितपुर निवासी हीरालाल यादव की पत्नी स॑जू देवी ने अज्ञात चोरो के बिरुध प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने अपने दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि हमारे पति घर में नहीं थे। हम अपने बच्चों के साथ खाना खाकर सो गए थे। सुबह जब नींद खुली तो देखा कि मेरा घर का मेन दरवाजा खुला हुआ है तथा घर का समान बिखरा पड़ा हुआ है।
मैने शोर मचाया तो गांव के लोग भी दौड़कर आये। देखा कि बक्सा में रखा करीब दस भर सोने का जेवरात,तीन किलो का चांदी का जेवरात तथा तीस हजार रूपए सहित बढ़ीया क़िस्म के साड़ी गायव है।
लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की छानबीन हेतु घटना स्थल का निरीक्षण कर अज्ञात चोरो के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया गया है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 17 2023, 18:31