अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए बिल्हौर तहसील से उम्मीदवारों ने लिए पर्चे
नितिन गुप्ता
कानपुर बिल्हौर- नगर निकाय चुनाव को लेकर आज से नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए फॉर्म आज से मिलना चालू हो गए हैं। इसको लेकर बिल्हौर तहसील में बिल्हौर नगर पालिका अध्यक्ष एवं सदस्य व शिवराजपुर नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य के फॉर्म मिलना आज से चालू हो गयें हैं जो 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक मिलेंगे।
इसके लिए रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम बिल्हौर रश्मि लांबा के नेतृत्व में 7 कमरों में फॉर्म मिल रहे हैं। बिल्हौर अध्यक्ष पद के लिए फार्म कमरा नंबर 11 में, सदस्यों के लिए वार्ड नंबर 1से 6 कमरा नंबर 4 में, वार्ड नंबर 7 से 12 कमरा नंबर 5 में, वार्ड नंबर 13 से 18 कमरा नंबर 6 में व वार्ड नंबर 19 से 25 कमरा नंबर 16 में मिल रहे हैं।
इसी प्रकार शिवराजपुर अध्यक्ष पद के लिए फार्म कमरा नंबर 19 में एवं सदस्यों के वार्ड नंबर 1 से 11 के फार्म कमरा नंबर 22 में मिल रहे हैं। इस प्रकार टोटल 7 कमरों में फॉर्म दिए जाने की व्यवस्था की गई है। बिल्हौर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए इकलाख पुत्र इलियास निवासी किदवई नगर बिल्हौर ने एक पर्चा अपने नाम से एवं एक पर्चा अपनी पत्नी राना के नाम से खरीदा।
इसी प्रकार वरुणा कठेरिया ने बिल्हौर अध्यक्ष पद के लिए व उनकी मां राजरानी देवी ने वार्ड नंबर 7 से सदस्य पद के लिए पर्चा खरीदा। गणेश शंकर सिंह ने बिल्हौर अध्यक्ष पद के लिए एवं उनकी पत्नी अंजू सिंह ने वार्ड नंबर 4 से सदस्य पद हेतु पर्चा लिया। संजय त्रिपाठी एवं की पत्नी ने बिल्हौर वार्ड नंबर 6 से, राम कुमार राठौर ने वार्ड नंबर 6 से एवं आनंद तिवारी ने भी वार्ड नंबर 6 से पर्चा लिया।
इस तरह से बिल्हौर अध्यक्ष पद के लिए 11 लोगों ने आज पर्चा खरीदा एवं सभासद या सदस्य पद हेतु 27 लोगों ने पर्चा खरीदा। इसे प्रकार शिवराजपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 15 लोगों ने पर्चा लिया वहीं सदस्य पद के लिए 21 लोगों ने पर्चा लिया। रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम बिल्हौर रश्मि लांबा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के सभी इंतजाम किए गए हैं एवं सभी कार्य कानून एवं नियम के सुसंगत होगा।

















Apr 17 2023, 18:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k