नवादा: आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में वन अधिनियम, श्रम वादों माप तौल एवं एमएसीटी वादों के निष्पादन के लिए हुई बैठक
नवादा: विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा पुरूषोत्तम मिश्र के निर्देष पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा प्रवीण कुमार सिंह के प्रकोष्ठ में आज वन विभाग, श्रम विभाग, माप एवं तौल विभाग एवं बीमा कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक हुई जिसमेें दिनांक 13.05.2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में नवादा न्यायमंडल के सभी न्यायालयों में लंबित सुलहनीय योग्य वन वाद, श्रम, माप तौल वाद एवं एन0 आई0 सी0 के बीमा वादों के अधिक से अधिक सुलह के आधार पर निष्पादन करने के संबंध में चर्चा की गयी।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा प्रवीण कुमार सिंह द्वारा बैठक में उपस्थित वन क्षेत्र के पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया कि सभी प्रकार के सुलहनीय मामले में पक्षकारों को नोटिस निर्गत करें एवं वन विभाग के सुलहनीय योग्य लंबित वादों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कार्यालय में दाखिल किया जाय ताकि अधिक से अधिक मामले का निष्पादन हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई की जाय।
बैठक में उपस्थित श्रम विभाग के पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया कि सभी प्रकार के सुलहनीय मामले में पक्षकारों को नोटिस निर्गत करें एवं श्रम से संबंधित सुलहनीय योग्य लंबित वादों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कार्यालय में दाखिल किया जाय ताकि अधिक से अधिक सुलहनीय मामले का निष्पादन हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई की जाय।
बैठक में उपस्थित माप एवं तौल विभाग के पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया कि सभी प्रकार के सुलहनीय मामले में पक्षकारों को नोटिस निर्गत करें एवं माप एवं तौल से संबंधित सुलहनीय योग्य लंबित वादों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कार्यालय में दाखिल किया जाय ताकि अधिक से अधिक सुलहनीय मामले का निष्पादन हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई की जाय।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा प्रवीण कुमार सिंह द्वारा बैठक में उपस्थित वन क्षेत्र के पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया कि नवादा न्यायमंडल के आपराधिक न्यायालयों में वन विभाग से संबंधित सुलहनीय योग्य लंबित मामले को एकत्रित कर सुलहनीय योग्य चिन्हित वादों को अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करें, ताकि उक्त वादों में पक्षकारों को सूचित कर राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन किया जा सके।
इस मौके पर वन क्षेत्र के पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, मेसकौर, सिरदला, हिसुआ, नारदीगंज, वारिसलीगंज, रजौली, नरहट, काषीचक, नवादा सदर, पकरीबरामा, अकबरपुर, कौआकोल, गोविन्दपुर, रोह तथा निरीक्षक माप तौल विभाग, नवादा एवं नेशनल इंश्योरेंस कंपनी ली0 नालन्दा की ओर से बवन प्रसाद तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, स्थायी लोक अदालत नवादा के सहायक सुशील कुमार उपस्थित थे।
Apr 17 2023, 15:21