पुरानी पेंशन की मेमोरेंडम मांग को लेकर शिक्षकों ने दस्तक दी मंत्री के अवास पर
कानपुर। विशिष्टि बीटीसी शिक्षक (वे०) एसोसिएशन उप्र के प्रदेश उपाध्यक्ष अभय मिश्र के नेतृत्व में दो दर्जन शिक्षक प्रदेश के लाखो शिक्षक कर्मचारियों के परिवार की वृद्धावस्था की सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये पुरानी पेंशन के लिए मेमोरेण्डम केन्द्र सरकार के अनुरूप जारी करने के लिये कैबिनेट मन्त्री राकेश सचान के घर पर पहुँचे।
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कैबिनेट मन्त्री को अवगत कराया कि केन्द्र सरकार के द्वारा यह स्पष्ट किया है कि नवीन पेंशन नोटिफिकेशन के पूर्व अधिसूचित / विज्ञप्ति जारी हुये पदों पर नियुक्त कार्मिकों को पुरानी पेंशन चुनने का विकल्प प्रदान किया है। चूँकि प्रदेश सरकार पेंशन के सम्बन्ध में केन्द्र सरकार की नीति का अनुशरण करती रही है। इसलिये उ0प्र0 सरकार को इस सम्बन्ध में मेमोरेण्डम जारी करने पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिये। अतः प्रदेश के लाखों शिक्षकों एवं कर्मचारियों के परिवारों को वृद्धावस्था में सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये उक्त मेमोरेण्डम के समान प्रदेश सरकार द्वारा भी पेंशन संशोधन मेमोरेण्डम जारी करने से प्रदेश के लाखो शिक्षकों एवं कर्मचारियों को वृद्धावस्था में संजीवनी प्राप्त होगी जिससे उनकी दयनीय दशा समाप्त हो जायेगी और सम्मानपूर्वक जीवन जी सकेंगे।
मन्त्री ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि शिक्षकों की यह मांग प्रदेश सरकार के सम्मुख रखेंगे क्योंकि यह केन्द्र सरकार की नीति का अनुसरण करना होगा इसलिये इसमें कोई आपत्ति नहीं होगी। इस अवसर पर अभय मिश्र, डॉ.आशीष दीक्षित, डॉ. रामकुमार त्रिपाठी, मलय गुप्ता, विवेक कुमार सचान, रवि मिश्रा, देवेन्द्र साहू, अरूण झाँ, अनुराग पाण्डेय, पूजा बाजपेई, उमा तिवारी, पवन कुमार त्रिपाठी, प्रदीप कुमार शर्मा, मनन कुमार इत्यादि शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपलब्ध रहें।















Apr 16 2023, 18:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.4k