केजरीवाल के बहाने सीएम नीतीश कुमार ने केन्द्र सरकार पर बोला हमला, कही यह बात
डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बहाने केन्द्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय बुलाने के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अधिक-से-अधिक विपक्षी पार्टियों के एकजुट होने से केंद्र को चिंता हो रही है। पता नहीं वे लोग क्या-क्या करेंगे, लेकिन यह सब करने से क्या होगा?
मुख्यमंत्री शनिवार को पटना और बख्तियारपुर में पत्रकारों के सवाल पर ये बातें कहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपलोग तो जानते ही हैं कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ क्या-क्या काम हो रहा है। सभी विपक्षी लोगों ने अपने-अपने इलाके के के लिए काफी काम किया है।
केजरीवाल के संबंध में सीएम ने कहा कि उनकी काफी इज्जत है। विपक्षी एकता को लेकर कांग्रेस और अन्य दलों से बैठकर बात हो गई है। अरविंद केजरीवाल भी हमलोगों के साथ बैठे थे, अब उनपर कार्रवाई हो रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब सब लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो मजबूती से आएंगे। यह देश के हित में है। देश को और आगे बढ़ाने के लिए यह सब हो रहा है। जब सभी पार्टियां एक साथ बैठेंगी तो आगे क्या-क्या करना है, वो सभी चीजें तय हो जाएंगी और इसको सार्वजनिक कर दिया जाएगा।










Apr 16 2023, 09:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
52.2k