नवादा : सेना से जुड़े लोग छुट्टी में गांव के युवा को कर रहे हैं प्रशिक्षित
नवादा: वारसलिगंज प्रखंड क्षेत्र के नारोंमुरार गांव में पिछले कुछ वर्षों से लड़के और लड़कियों में बिहार पुलिस एवं सेना व अन्य सशस्त्र बलों में भर्ती होने की संख्या में इजाफा हुआ है। इसका मुख्य कारण गांव के लोग जो सेना व अन्य नौकरियों में कार्यरत हैं।उनके द्वारा गांव के युवक-युवतियों को मुफ्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
बता दें कि वारिसलीगंज मुख्यालय से पांच किलोमीटर उत्तर पश्चिम कुटरी पंचायत का नारोमुरार गांव है।जहां गांव के धनंजय कुमार सहित कुछ अन्य युवकों के द्वारा गांव में मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थियों को पिछले कई वर्षों से निशुल्क कोचिंग दिया जा रहा है।जिसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है।अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर परिणाम देने की वाले गांव के युवक व्यक्तियों को प्रतिवर्ष नारोमुरार सेवक संघ के बैनर तले पुरस्कृत भी किया जाता है।
इस बीच धनंजय की सोच ने गांव के युवाओं में एक नई उम्मीद जगाई है।पिछले वर्ष गांव के ऐसे बेटे बेटियां जो बिहार पुलिस कांस्टेबल एसएससी जीडी, सीआरपीएफ कांस्टेबल की सेवा में जाने के इच्छुक हैं।उसे गांव में नारोमुरार रक्षा अकादमी के तहत निशुल्क एवं प्रशिक्षण कछ का संचालन शुरू किया गया है।जिसका परिणाम सामने आना शुरू हो गया है।
एसएससी जीडी की लिखित परीक्षा का परिणाम आठ अप्रैल को आया है।जिसके लिखित परीक्षा में नारोमुरार राष्ट्ररक्षा अकाडमी के राजीव कुमार तथा खुशी कुमारी दोनों ग्राम नारोमुरार गांव के हैं। दोनों ने सफलता प्राप्त कर गांव में संचालित निशुल्क शिविर में फिजिकल तैयारी में जुट गई है।
ग्रामीणों ने शिक्षक मोनू कुमार, टेस्ट सीरीज के लिए इंजीनियर ऋतुराज सिंह,प्रबंधक राजेश कुमार,जीवन कुमार,मार्गदर्शन के लिए कमांडेंट वरुण प्रसाद, हरेंद्र कुमार, मनोज कुमार को बधाई एवं शुभकामना दिया है।
पंचायत की तरफ से जिम सेंटर खोला जाएगा:
पंचायत के मुखिया अभिनव आनंद उर्फ लल्लू मुखिया जी ने बताया कि गांव की नौकरी पेशा लोग खासकर सेना में रह रहे कुछ लोगों द्वारा गांव के बच्चे के भविष्य को संवारने के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है।बताया गया कि छुट्टी पर से घर आने के बाद इन लोगों द्वारा गांव के बेरोजगार इच्छुक युवक-युवतियों को जरूरी मार्गदर्शन दिया जाता है।
जिससे बेहतर परिणाम देखने को मिल रहा है इन बच्चे को बेहतर तरीके से शारीरिक प्रशिक्षण प्राप्त हो इसके लिए मैदान में खुला जिम की व्यवस्था अगले माह से किया जाएगा।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Apr 15 2023, 16:17