*राष्ट्रपति से मिलकर गोपीगंज पहुंचे पद यात्री किया गया स्वागत*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से विश्व पर्यावरण की सुरक्षा के लिए दिल्ली मे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन देकर वापस लौट रहे दंपति सुभो चक्रवर्ती व पत्नी रोमा चक्रवर्ती का शुक्रवार को गोपीगंज नगर मे पड़ाव बरगदा हनुमान मंदिर के पास स्वागत किया गयाl
समाज सेवी विष्णु कान्त पांडेय के नेतृत्व में जुटे लोगों ने चक्रवर्ती दंपति का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
जल संरक्षण,पेड़ों की कटाई, वायु प्रदूषण को रोकने जैसे विभिन्न मांगों को लेकर दुर्गापुर पश्चिम बंगाल से 25 जनवरी को निकले दंपति सुभो चक्रवर्ती व रोमा चक्रवर्ती पदयात्रा करते हुए गोपीगंज नगर होते हुए दिल्ली गये थेl इस दौरान रास्ते में जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया थाl 18 मार्च को दिल्ली पहुंचने के बाद 22 दिन के अथक प्रयास के बाद राष्ट्रपति भवन मे 10 अप्रैल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर अपना ज्ञापन सौप दिया और उनसे 10 मिनट की मुलाकात में पूरी बातों को बताकर विश्व पर्यावरण को सुरक्षित रखने मे सार्थक पहल की अपेक्षा कीl मिशन पूरा कर 11अप्रैल को दिल्ली से वापस लौटते समय हौसला अफजाई करने वालों का आभार व्यक्त करते हुए शुक्रवार को गोपीगंज पहुंच कर लोगों से मिलकर आभार व्यक्त कियाl
आभार व्यक्त करते हुए दंपति ने 72 दिनों मे 15सौ किलोमीटर की यात्रा का स्मरण साझा करते हुए कहा कि विशेष परिस्थितियों में न केवल राष्ट्रपति से मुलाकात की बल्कि 10 अप्रैल को अपना जन्मदिन भी राष्ट्रपति भवन में मनायाl बताया कि महामहिम ने आश्वासन दिया कि इस अथक प्रयास को सार्थक किया जाएगाl इस दौरान दिल्ली में सांसद एसएस अहलूवालिया दुर्गापुर का विशेष सहयोग मिलाl इस मौके पर शिव विजय पाठक, अंकित पाठक, सिंटू शुक्ला, सर्वोदय पांडेय, योगेश तिवारी,महेश मौर्या आदि लोग रहे।
Apr 15 2023, 12:41