तेलंगाना सीएम केसीआर का बड़ा दावा, कहा-बोले- केंद्र में अगली सरकार बीआरएस की बनेगी
#brs_would_form_next_government_at_centre_says_kcr
![]()
आने वाले लोकसभा चुनाव में अभी करीब एक साल का वक्त बचा है।हालांकि, अभी से जिस तरह से सियासी जमीन तैयार की जा रही है, उसने पूरे देश में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। इस बार का लोकसभा चुनाव बीजेपी बनाम महागठबंधन के बीच होना तय माना जा रहा है। इसके लिए प्रयास भी शुरू हो चुके हैं। भाजपा के विरुद्ध कांग्रेस, राजद और जदयू की एकजुटता के प्रयासों के बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बड़ा दावा किया है। केसीआर की मानें तो केन्द्र में अगली सरकार उनकी पार्टी भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस की बनने वाली है।
रोशनी के लिए एक चिंगारी ही काफी है-केसीआर
आंबेडकर जयंती के मौके पर हैदराबाद में शुक्रवार को देश में बाबा साहेब की सबसे ऊंची (125 फीट) प्रतिमा के अनावरण के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद बीआरएस केंद्र में सरकार बनाएगी।जनसभा को संबोधित करते हुए केसीआर कहा कि बीआरएस को महाराष्ट्र में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और वह पश्चिम बंगाल, बिहार तथा उत्तर प्रदेश से भी इसी तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद कर रही है। उन्होंने कहा, मैं आपको कुछ बातें बताना चाहता हूं, वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में अगली सरकार हमारी, हमारी और हमारी ही बनेगी। हो सकता है कि हमारे कुछ शत्रु इसे हजम न कर पाएं। लेकिन रोशनी के लिए एक चिंगारी ही काफी है।
बीआरएस के आने पर पूरे देश में दलित बंधु योजना लागू की जाएगी-केसीआर
राव ने कहा कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर पूरे देश में दलित बंधु योजना लागू की जाएगी। वर्ष 2021 में शुरू की गई ‘दलित बंधु योजना’ में अनुसूचित जाति के परिवारों को व्यवसाय शुरू करने के लिए 100 प्रतिशत अनुदान के रूप में 10 लाख रुपये प्रदान किए जाते हैं। प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना के तहत दिए गए अनुदान को चुकाने की जरूरत नहीं होती।
विपक्षी एकता की राह में बड़ा रोड़ा
केसीआर का यह बयान तब आया है जब दो दिन पहले दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर राहुल गांधी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजद के नेता तेजस्वी यादव की बैठक हुई है। इस बैठक में भाजपा विरोधी दलों को एकजुट करने का संकल्प लिया गया है। ऐसे में केसीआर के इस बयान से विपक्षी एकता की राह में बड़ा रोड़ा नजर आ रहा है।
Apr 15 2023, 12:00