राज्य के अपराधियों, माफियाओं और नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 142 की संपत्ति जब्त करने के लिए ईओयू ने ईडी को भेजा प्रस्ताव
डेस्क : राज्य के अपराधियों, माफियाओं और नक्सलियों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया गया है। सरकार ने इनकी अवैध संपत्ति जब्त करने के लिए इसकी पूरी फेहरिस्त अपडेट करके ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को भेज दी गई है। 142 अपराधियों के खिलाफ पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट) के अंतर्गत कार्रवाई कर संपत्ति जब्त करने के लिए यह प्रस्ताव आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने भेजा है।
इस लिस्ट में आय से अधिक संपत्ति मामले में पकड़े गए कुछ अधिकारी भी शामिल हैं। इन पर पहले राज्य की जांच एजेंसी ईओयू या विशेष निगरानी इकाई के स्तर से शिकंजा कसा जा चुका है। इस सूची में सबसे ज्यादा 30 से अधिक नाम शराब माफियाओं या तस्करों के हैं। इसमें आधा दर्जन नाम दूसरे राज्यों से पकड़े गए शराब माफियाओं या सप्लायर के हैं, जिन्हें दूसरे स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।
इस सूची के आधार पर ईडी लिस्ट तैयार करेगी, जिन्होंने करोड़ों की चल एवं अचल संपत्ति जमा कर ली है। इन पर इंफोर्समेंट केस इंफॉर्मेशन रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
जिन कुख्यात शराब माफियाओं के नाम सूची में हैं, उसमें राज कुमार यादव, अनिरुद्ध सिंह, मो. एकरामुल, सुधीर कुमार मंडल, जुगनू ओझा, योगेंद्र प्रसाद गुप्ता, मनीश शाह, प्रदीप यादव, बसंत सिंह, पंकज राय, विक्रम यादव, कन्हैया कुमार, विक्रम यादव, अमरनाथ शाह, जितेंद्र राय समेत अन्य शामिल हैं। इसमें दूसरे राज्यों से पकड़े गये माफियाओं में त्रेता सवालिया सिंह, जीते ऊर्फ जितेंद्र, चंदन कुमार, रविंद्र बिंदर, विश्वजीत जैसे नाम शामिल हैं।
एडीजी ईआयू नैयर हसनैन खान ने कहा है कि माफियाओं, अपराधियों, तस्करों समेत अन्य की यह सूची ईडी को भेजी गई है। ताकि इन पर पीएमएलए के तहत कार्रवाई हो सके। आपराधिक गतिविधि से संपत्ति अर्जित करने वाले ऐसे कुछ अन्य लोगों की जांच अभी चल रही है और जल्द ही कुछ अन्य नाम भी ईडी को भेजे जायेंगे। अपराध से संपत्ति अर्जित करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।











Apr 14 2023, 14:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.9k