एलपीजी वितरक ग्राहकों को बीमा की जानकारी भी दें,डॉ कौशलेंद्र नारायण
अरवल जिला के किंजर में आज हर पंचायत क्षेत्र में ग्रामीण एलपीजी वितरक की नियुक्ति हो चुकी है शहर से लेकर गांव गांव तक लगभग 80% लोग एलपीजी गैस के माध्यम से ही खाना बना रहे हैं।
केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को भी गैस कनेक्शन के साथ-साथ चूल्हा भी मुहैया कराया जा रहा है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है। कि इस गैस कनेक्शन लेने के साथ ही संबंधित गैस कंपनी की ओर से सामाजिक दायित्व के तहत बीमा पॉलिसी भी की जाती है।
यह एक थर्ड पार्टी बीमा होता है जो वितरक की कमीशन से ही बीमा की प्रीमियम राशि काटी जाती है। इस आशय की जानकारी पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता डॉ कौशलेंद्र नारायण ने दी उन्होंने कहा कि 99% ग्राहकों को एलपीजी बीमा की जानकारी ही नहीं है जिसके चलते वे न तो क्लेम करते हैं। और न ही भुगतान लेते हैं उन्होंने कहा कि गैस ब्लास्ट से मृत्यु की स्थिति में प्रति व्यक्ति छह लाख रूपए गैस कंपनी देती है ।
वहीं चिकित्सा व्यय के रूप में भी दो लाख प्रति व्यक्ति व पच्चीस हजार प्रति व्यक्ति की तुरंत राहत राशि देने का प्रावधान भी है। अधिवक्ता ने बताया कि तमाम वितरकों को अपने अपने ग्राहकों को समय-समय पर इकट्ठा कर सुरक्षा के उपाय के साथ-साथ बीमा की जानकारी भी देते रहना चाहिए।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 13 2023, 18:51