भाजयुमो जहानाबाद जिला इकाई ने बाबा साहेब के प्रतिमा के पास किया स्वच्छता अभियान।
जहानाबाद आज दिनाँक 13 अप्रैल 2023 को बाबा साहेब भीम राव अम्बेदकर की 133 वीं जन्मजयंती के पूर्व दिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा राष्ट्र भर में चलाये जा रहे सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत स्वच्छता अभियान जिलाध्यक्ष रवि शेखर के नेतृत्व में
जिला भाजयुमो इकाई द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा स्थल गया मोड़ जहानाबाद में चलाया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजय कुमार देव ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज को गन्दगी से मुक्त कर बाबा साहेब के सपनों के भारत को बनाना है।
माननीय प्रधानमंत्री ने बाबा साहेब के ध्येय को धरातल पर उतारकर उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि व्यक्त की है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह कार्यकम समाज को साफ सफाई से जोड़ कर स्वच्छ जीवन, स्वच्छ समाज के निर्माण के लिए है। स्वच्छ समाज का निर्माण कर ही बाबा साहेब के सपनों के भारत के निर्माण में हम हिस्सा हो सकते हैं।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री धीरज कुमार, अनिल ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार, जिला मंत्री ब्रजेश कुमार, विजय सत्कार, कृष्णकांत कुमार, भाजयुमो स्वच्छता संयोजक अमित शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राहुल पाण्डेय, पंकज गुप्त, धर्मवीर सरकार,नगर अध्यक्ष गौरव कुमार, उपाध्यक्ष निशांत चोपड़ा, कन्हैया गुप्त, सबल चौहान ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 13 2023, 18:03