एकजुट हो रहा विपक्ष! कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार, बैठक में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव भी मौजूद
#bihar_cm_nitish_kumar_meet_mallikarjun_kharge_rahul_gandhi
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन को मजबूत करने का कवायद तेज हो गई है। बीजेपीके साथ राहें जुदा होने के बाद से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार इस प्रयास में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में बुधवार को नीतीश कुमार ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके आवास पर मुलाकात करने पहुंचे हैं।
बता दें कि नीतीश कुमार तीन दिनों के लिए दिल्ली में हैं। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने की तैयारी में हैं।नीतीश कुमार के साथ-साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद है। दूसरी ओर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी खरगे के आवास पर पहुंचे हैं।
बैठक को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें जेडीयू के सभी दिग्गज नजर आ रहे हैं।बैठक में आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा भी नजर आ रहे हैं। बिहार में जेडीयू-आरजेडी गठबंधन की सरकार है ऐसे में दोनों ही पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हो रही है।
इससे पहले मंगलवार शाम जदयू प्रमुख ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने 2024 के संसदीय चुनावों में भाजपा को लेने के लिए विपक्षी एकता को मजबूत करने के प्रयासों के बीच वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की। बिहार की राजनीति के दो दिग्गजों के बीच बैठक उस दिन हुई जब बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव नई दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए जो कथित भूमि-के-नौकरी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए पेश हुए।
2024 लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है।वे लगातार बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।वहीं, फरवरी में, नीतीश कुमार ने इस बात पर जोर दिया था कि यदि कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल 2024 का लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ते हैं, तो भाजपा 100 सीट से कम सीट पर सिमट जाएगी।
इससे पहले नीतीश पिछले साल सितंबर में दिल्ली के दौरे पर पहुंचे थे. तब उन्होंने एनसीपी नेता शरद पवार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, डी राजा, सीताराम येचुरी और अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। बता दें कि बिहार में अभी नीतीश के नेतृत्व में गठबंधन सरकार है। इसमें जदयू, राजद, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां शामिल हैं।
Apr 12 2023, 15:49