इकाना स्टेडियम में मैच के दौरान ड्यूटी से गायब मिले आठ पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश
लखनऊ । राजधानी में सात अप्रैल को इकाना स्टेडियम में मैच के दौरान ड्यूटी से गायब आठ पुलिस कर्मियों के खिलाफ जेसीपी लॉ एंड आर्डर ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। यह सभी लोग ड्यूटी के दौरान अपने स्थान पर नहीं थे और न ही इन्होंने इसकी किसी को आधिकारिक जानकारी दी थी। जेसेपी लॉ एंड आर्डर ने दोबारा बिना किसी सूचना के ड्यूटी से गायब होने पर लाइन हाजिर करने की बात कही है।
जेसीपी उपेद्र अग्रवाल ने बताया कि मैच के दौरान रात 11 बजे स्टेडियम के बाहर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी चेक की गई।
इस दौरान दो दरोगा और छह सिपाही ड्यूटी पर नहीं थे। सभी को चेतावनी दी गई है। साथ ही किसी भी कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी प्वाइंट पर निर्धारित समय से पहले न छोड़ने के निर्देश जारी किए गए हैं।
गुडंबा थाने के दरोगा प्रदीप सिंह और अर्पित गुप्ता के साथ गुडंबा थाने के सिपाही सूरज यादव, बिजनौर थाने के सिपाही इंद्रजीत यादव, एसीपी काकोरी कार्यालय में तैनात सिपाही देवलाश कनौजिया व मनीष यादव और सुशांत गोल्फ सिटी की सिपाही लक्ष्मी देवी और शकुंतला देवी।
Apr 12 2023, 10:41