जहानाबाद के इस 100 वर्ष पुराने वस्त्रालय का नव सृजित कर किया गया शुभारंभ
जहानाबाद : जिले के पुरानी थाना रोड मे राजेंद्र पुस्तकालय के समीप शहर के करीब 100 वर्ष पुरानी बिलास राय रामेश्वर प्रसाद के नाम से प्रसिद्ध वस्त्रालय का नव सृजित करते हुए शुभारंभ किया गया।
बताया जाता है कि करीब 100 वर्ष से जहानाबाद जिले वासियों को एवं दूर-दूर गांव के लोगों को उचित मूल्य पर एक अलग पहचान तथा अलग-अलग ब्रांड के कपड़े लोगों के उचित मुल्य पर उपलब्ध होने की बात सामने आई है।
वही वस्त्रालय स॑चालक श्रवण सि॑घानिया ने बताया कि यह कपड़ा की दुकान हमारे दादा रामेश्वर मल के नाम से प्रसिद्ध है। दादा के बाद मेरे पिता जी गोपाल जी के बाद मै दुकान चला रहा हूं। जिसे मैं आज नए तरीके से शुभारंभ कर रहा हूं। उन्होंने बताया कि इस दुकान मेरे दादा वर्ष 1927 में प्रारंभ किया था। जो तीन वर्ष बाद 100 वर्ष पुरा करेगा।
वही उन्होंने बताया कि सभी तरह के कपड़े उचित मुल्य पर ग्राहकों को सेवा प्रदान करता आ रहा है। शादी समारोह के अवसर पर दूर ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहर के लोगों को उचित मुल्य पर सभी तरह के कपड़ा उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया कि हमारे यहां सभी ब्रांड के कपड़े शर्ट-पैंट के कपड़े उचित मूल्य पर मिलते हैं। एवं साड़ी की कलेक्शन सभी प्रकार की सारी यहां उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि यहां के जो ग्राहक एक बार हमारे यहां से कपड़ा लेते हैं। उन्हें पूरा विश्वास हो जाता है और वह बार-बार हमारे यहां से अपने मनपसंद का कपड़ा ले जाते हैं। जिससे हमें काफी खुशी होती है। हमारा उद्देश्य है कि ग्राहक की संतुष्टि में ही हमारी खुशी है। हमारा प्रयास रहता है कि हम अपने ग्राहकों को अच्छी से अच्छी उचित मूल्य पर सम्मान दें। लोगों का विश्वास कई वर्षों से हमारे दुकानों पर बना हुआ है और हमें उम्मीद है आगे भी बना रहेगा। वही जब कुछ ग्राहकों से बात की गई।
उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम यहां काफी वर्षों से कपड़ा ले रहे हैं। बता दें कि हमारे पीढ़ी दर पीढ़ी यहां कपड़ा लेने आते हैं ।और हमें कपड़े की क्वालिटी पर हमें पूरा विश्वास है। और उचित मूल्य पर हमें यहां हर प्रकार के कपड़े मिल जाते हैं।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 11 2023, 15:09