अरवल जिले के कमलेश हत्या काण्ड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन देशी कट्टा 10 जिन्दा कारतूस बरामद
जहानाबाद : जिले के पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। तीन देशी कट्टा तथा 10 जिन्दा कारतूस के साथ कमलेश राम के हत्यारा को गिरफ्तार करने में सफलता पाया।
मिली जानकारी के अनुसार बीते 2022 के दिसम्बर में आजाद नगर निवासी पूर्व माओवादी कमांडर कमलेश राम को घर जाने के क्रम में ताबड़तोड़ गोलियां से मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था।
यहां यह बता दें कि कमलेश राम पूर्व में माओवादी कमांडर था।जो पार्टी छोड़कर समान्य जिवन यापन कर अपने परिवार को भरण पोषण कर रहे थे। इसी बीच अचानक 27/12/22को झिकटीया गांव के पास ताबड़तोड़ सात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
मृतक के पत्नी के लिखित आवेदन पर दो नामजद तथा अज्ञात लोगों के बिरुध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
वही पुलिस अधीक्षक अरवल ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आजाद नगर निवासी जितन पासवान को पुलिस रेकि॑ग कर रही थी,पर॑तु गिरफ्तारी के भय से अभियूक्त तमीलनाडु में रह रहा था। ज्योंहि जितन घर आया और पुलिस को भनक लगते ही अनुम॑डल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन, कूर्था पुलिस निरीक्षक अजय कुमार तथा कि॑जर थाना अध्यक्ष कमलेश दास को टीम गठित कर जितन पासवान को गिरफ्तार हेतु नजर रखी जा रही थी।
उन्होंने बताया कि बीते दिन हत्यारोपी जितन को उसके ससुराल के पास से गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली।
वही उन्होंने बताया कि जितन एक अपराधी किस्म है। जिसके पास से तीन देशी कट्टा,10 जिन्दा कारतूस, 64 हजार रुपए,तीन मोबाइल, तथा निशानदेही पर दो चोरी का मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि जितन ने हत्या करने की बात कही कही तथा एक और का भी शामिल होने की बात कही और बताया कि चार गोली मै तथा साथ में रहा व्यक्ति भी चार गोली मारी थी।
जिसमें एक गोली मेरे द्वारा मारा गया मिस हुआ था,और सात गोली कमलेश को लगा था। वही हत्यारा जितन को न्यायालय भेज दिया गया है। तथा हत्या में शामिल हुए अपराधी को गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 11 2023, 12:03