लोकसभा सदस्यता जाने के बाद आज पहली बार वायनाड दौरे पर राहुल गांधी, रोड-शो से दिखाएंगे अपनी ताकत, प्रियंका भी होंगी साथ
#rahul_gandhi_wayanad_visit_first_time_after_disqualified_as_mp
कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद सदस्यता खोने के बाद पहली बार आज अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड (केरल) का दौरा करेंगे। इस दौरान वह एक रैली को संबोधित करेंगे। यहां रैली के जरिए वह अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे और भारतीय जनता पार्टी को संदेश देंगे। बताया गया कि कांग्रेस नेता कलपेट्टा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और रोड-शो निकालेंगे। इस दौरान बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहेंगी।
रोड शो और जनसभा करेंगे राहुल
वायनाड में राहुल के स्वागत के लिए कांग्रेस ने अच्छी खासी तैयारी की है। राहुल गांधी कन्नूर हवाईअड्डे पर उतरेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से वायनाड जिले के जिला मुख्यालय कालपेट्टा पहुंचेंगे। यहां एक विशाल रोड शो का आयोजन किया जाएगा। रोड शो दोपहर 3 बजे निकाला जाएगा। इसमें कांग्रेस के सहयोगी दल आईयूएमएल और आरएसपी के नेता भी शामिल होंगे। इसके बाद शाम में एक जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा।
रैली में पार्टी के झंडे की जगह दिखेगा राष्ट्रीय झंडे
बताया जा रहा है कि इस रोड शो के दौरान सिर्फ तिरंगा दिखाई देगा। रैली में पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी के झंडे की जगह राष्ट्रीय झंडे का इस्तेमाल करेंगे। कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि राहुल द्वारा लिखा गया एक पत्र वायनाड के मतदाताओं को भी वितरित किया जाएगा।
चार लाख से अधिक वोटों के भारी अंतर से वायनाड सीट जीती थी
लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने के बाद यह पहली बार है जब कांग्रेस नेता अपने पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में लोगों से मिलेंगे। बता दें कि केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत द्वारा साल 2019 के मानहानि के एक मामले में सजा सुनाए जाने के मद्देनजर पिछले दिनों लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहरा दिया गया था। राहुल गांधी ने वायनाड सीट पर चार लाख से अधिक वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी।
Apr 11 2023, 11:46