नितिन गडकरी ने लिया जोजिला सुरंग का जायज़ा, बोले- 2-3 गुना बढ़ जाएगा पर्यटन, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
#nitingadkariarrivedtoinspectthezojila_tunnel
केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कश्मीर के सोनमर्ग में ज़ोजिला सुरंग के लिए चल रहे काम का जायजा लिया। इस दौरान गडकरी ने सुरंग को ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह परियोजना एक सपने को पूरा करने जैसी है जो कश्मीर घाटी को कन्याकुमारी से जोड़ती है। इस सुरंग के बनने से जम्मू-कश्मीर में पर्यटन 2-3 गुना बढ़ जाएगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
जोजिला सुरंग उस क्षेत्र के लिए एक गेम-चेंजर साबित होगी
गडकरी ने 11,500 फीट से अधिक की ऊंचाई पर काम का निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं से कहा, यह भारत की एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण सुरंग है। सुरंग की लंबाई एशिया में सबसे अधिक मानी जाती है। सर्दियों के दौरान श्रीनगर-लद्दाख राजमार्ग के बंद होने से केंद्र शासित प्रदेश में नागरिक आबादी और सेना दोनों के जीवन पर बुरा असर पड़ता है।जोजिला सुरंग उस क्षेत्र के लिए एक गेम-चेंजर साबित होगी, जो जून 2020 से सेना और चीनी सेना के बीच लंबे समय से गतिरोध का सामना कर रहा है।
इस साल अक्टूबर में होगा उद्घाटन
नितिन गडकरी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में 25 हजार करोड़ रुपये की लागत से 19 टनलों का निर्माण किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 2680 करोड़ रुपये की लागत से 6.5 किमी लंबाई के जेड-मोड़ टनल एवं एप्रोच रोड का निर्माण कार्य प्रगति पर है। यह 2-लेन टनल कश्मीर के गांदरबल जिले में गगनगीर और सोनमर्ग के बीच पहाड़ी थजीवास ग्लेशियर के नीचे बन रही है। केंद्रीय मंत्री ने यह भी घोषणा की कि जेड-मोड़ सुरंग जो गगनगीर को सोनमर्ग से जोड़ती है और मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में रिसॉर्ट को सभी मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करती है। इसका उद्घाटन इस साल अक्टूबर में किया जाएगा।
जोजिला टनल का 28% काम पूरा हुआ
केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि जोजिला टनल परियोजना के अंतर्गत 13,153 मीटर की एक मुख्य जोजिला टनल के साथ 810 मीटर कुल लंबाई की 4 पुलिया, 4,821 मीटर कुल लंबाई की 4 नीलग्रार टनल, 2,350 मीटर कुल लंबाई के 8 कट और कवर और 500 मीटर, 391 मीटर और 220 मीटर कुल लंबाई के 3 वर्टिकल वेंटिलेशन शाफ्ट प्रस्तावित है। अब तक जोजिला टनल का 28% काम पूरा हुआ है।
Apr 11 2023, 10:04