जहानाबाद में ऑटो पलटने से एक की मौत,11हुए घायल।
जहानाबाद जिले में भीषण ऑटो दुर्घटना में एक की मौत तथा 11लोगो की घायल होने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को टेहटा ओपी क्षेत्र के ग्राम सुगाव के पास सड़क पर बालू रहने के कारण टेम्पो चालक अन्यत्रीत हो गया। तथा टेम्पो भीषण दुर्घटना ग्रस्त हो गया।
टेम्पो पलटते ही चिख पुकार मच गई। टेम्पो दुर्घटनाग्रस्त होते ही लोग दौड़ पड़े, तथा आनन फानन में सभी घायलों को जहानाबाद सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर पाते ही तत्काल ओ पी अध्यक्ष पप्पु कुमार घटना स्थल पर पहुंच मामले की जानकारी लिया तथा अस्पताल पहुंच घायलो का जायजा लिया,तथा मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
वही मृतक की पहचान ग्राम उबेर निवासी रमेश दास के रूप में हुआ है। बताया जाता है कि टेम्पो पर सवार सभी लोग मृतक रमेश सहित अपने गांव उबेर से टेहटा बाजार के लिए जा रहे थे।कि अचानक ग्राम सुगाव के पास सड़क पर बालू रहने के कारण टेम्पो हादसे का शिकार हो गया।
वही ओ पी अध्यक्ष ने बताया कि सड़क पर बालू रहने के कारण टेम्पो पलट गया तथा हादसे का शिकार हो गया।तथा मृत रमेश दास को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को शव सौप दिया गया है। वही घटना की जानकारी ज्योंहि गांव वालों की लगी तो गांव में सन्नाटा पसर गया।तथा मृतक के परिजनों को रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
वही हादसे के शिकार सभी 11लोगो का सदर अस्पताल जहानाबाद में चल रहा है।तथा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं। वही यहां बताते चले कि प्रायः यह देखा जा रहा है कि सभी सड़कों पर अक्सर लोग बालू, मिट्टी गिरा देता है,तथा दुर्घटना होने की संभावना बना रहता है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 10 2023, 21:01