लखीसराय के नए जिला जज शिल्पी सोनी राज को जहानाबाद में दी गयी विदाई।
जहानाबाद परिवार न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश शिल्पी सोनी राज को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर प्रोन्नति पाकर स्थानांतरित होने पर समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गयी।
विदाई समारोह उनके जहानाबाद स्थित सरकारी आवास पर आयोजित किया गया,
जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार से जूडे संतोष श्रीवास्तव, एस.के.सुनील, अधिवक्ता राजेश कुमार मुन्ना, सरकारी अधिवक्ता रामविन्दु सिन्हा, अपर लोक अभियोजक विन्दुभुषण प्रसाद,पत्रकार वरूण कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे,जिन्होंने उन्हें विदाई पत्र,बुके, माला , अंगवस्त्र एवं फूलमाला देकर भावभीनी विदाई दिया।उल्लेखनीय है।
कि प्रधान न्यायाधीश शिल्पी सोनी राज प्रोन्नति पाकर लखीसराय की जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर स्थानन्तरित की गयी हैं।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनके जहानाबाद जिले में तीन वर्ष से अधिक के सफल कार्यकाल एवं न्यायिक सेवा का प्रशंसा करते हुए बताया कि सुश्री शिल्पी प्रारम्भ में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के
रूप में विशेष न्यायाधीश उत्पाद विभाग के पद पर पदस्थापित हुईं थीं।
उसके बाद वे प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर विराजमान हुईं। तत्पश्चात वे जहानाबाद जिले की प्रधान न्यायाधीश,परिवार न्यायालय के पद पर विराजमान हुई और अब यहाँ से प्रोन्नति पाकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश लखीसराय बनकर जा रही हैं।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे काफी न्यायिक एवं साहसी थीं और कोरोना काल में भी वे फिजिकल कोर्ट किया करती थीं, जिससे अधिवक्ताओं एवं फरियादियों को काफी सुविधा होती थी। विदाई के अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 10 2023, 20:25