जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ का वार्षिक सामान्य बैठक संपन्न, कई विषयों पर हुई विस्तृत चर्चा
जहानाबाद : जिला क्रिकेट संघ से निबंधित क्लबों के आग्रह पे आज जायका रेस्टुरेंट जहानाबाद में AGM आहूत की गई बैठक में JDCA अध्यक्ष विश्वास जी के अनुपस्थित रहने के कारण आम सभा की अध्यक्षता पी.के. इलेवन के अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह जी ने की। जिसमे एजेंडा के तहत निम्नलिखित बिंदुओं पे विस्तृत चर्चा कर निर्णय लिया गया।
JDCA अध्यक्ष महोदय के तानाशाही रवैया एवं खिलाड़ियों से पैसा लेने के संदर्भ में प्राप्त शिकायत पत्रों पे विस्तृत चर्चा। JDCA अध्यक्ष जी के द्वारा BCA के उच्च पदाधिकारियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार करने के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा।
बीते 10/02/23 को JDCA अध्यक्ष के द्वारा एक फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैठक एवं उस बैठक में सचिव को गैर संवैधानिक तरीके से निलंबित करने के विषय में हाउस ने निर्णय लिया और उसे हाउस ने सिरे से खारिज किया। साथ ही JDCA के अध्यक्ष के प्रति घोर निंदा वयक्त किया। हाउस ने बहुमत से यह निर्णय लिया की JDCA के अध्यक्ष विश्वास जी के द्वारा किए गए सारे असंबैधानिक अनैतिक , खिलाड़ियों के द्वारा प्राप्त शिकायत पत्र एवं फर्जी कागजात तैयार करने के संबंध में इनके ऊपर एक त्रि सदस्यीय जांच कमिटी बनाने का निर्णय लिया गया। अतः जांच कमिटी के निर्णय आने तक JDCA के अध्यक्ष विश्वास जी के प्रशासनिक एवं क्रिकेटिंग कार्य की गतिविधियों पर हाउस के द्वारा तात्कालिक प्रभाव से रोक लगाया गया।
JDCA से निबंधित ऑल स्टार क्लब के अध्यक्ष सह पूर्व JDCA सचिव बिनोद कुमार सिंह ने JDCA के उपाध्यक्ष के फर्जी दस्तावेज एवं अवैध तरीके से जिला संघ में इंट्री पे सवाल उठाया और हाउस ने निर्णय लिया की उपाध्यक्ष महोदय श्री राहुल कुमार जी 07 दिनों के अंदर त्रि सदस्यीय कमिटी और JDCA सचिव को अपना आधार कार्ड / ड्राइवरी लाइसेंस एफिडेविट से सत्यापित कर के दे दें।
सदस्यीय कमिटी के लिए चेयर मैन आशु रंजन , कन्वेनर आदर्श कुमार एवं सदस्य ताबिस हुसैन को हाउस ने अधिकृत किया।जांच रिपोर्ट आने तक JDCA के पूर्व संयुक्त सचिव कासिफ रजा का को कार्यकारि अध्यक्ष के रूप में कार्य करने के लिए हाउस ने अधिकृत किया।
क्रिकेटिंग संचालन पूर्व की तरह JDCA के सचिव कंचन कुमार संचालित करते रहेंगे इसकी सूचना BCA को भेजने के लिए कंचन कुमार को अधिकृत किया गया । इस आम सभा में विभिन्न क्लब के पदाधिकारियों सहित, JDCA के वर्तमान कोषाध्यक्ष सबीन कुमार, JDCA के वर्तमान सचिव कंचन कुमार , JDCA के पूर्व सचिव विनोद कुमार सिंह।
JDCA के पूर्व कोषाध्यक्ष अनवर हुसैन, JDCA के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव कुमार सहित तमाम क्लब के अध्यक्ष / सचिव AGM में उपस्थित रहे जो निम्न हैं। अमन क्रिकेट क्लब, ऑल स्टार क्रिकेट क्लब, सुनील मेमोरियल क्रिकेट क्लब , लगान क्रिकेट क्लब, कायनात क्रिकेट क्लब, धूम क्रिकेट क्लब, NYCC, जायका क्रिकेट क्लब, श्री राम क्रिकेट क्लब, IICCP क्रिकेट क्लब, त्रिशूल क्रिकेट क्लब, क्रिकेट क्लब, पीके इलेवन क्रिकेट क्लब।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 10 2023, 20:23