हज़ारीबाग: करण गुप्ता ने ओ.एच.एम 2023 के ग्रैंड फिनाले को जीत कर बढ़ाया झारखंड और हजारीबाग का मान, जीता तीन लाख का नगद पुरस्कार
हज़ारीबाग: लोगों को अपने सपने मत बताओ, उन्हें पूरा करके दिखाओ। क्योंकि लोग सुनना कम और देखना ज्यादा पसंद करते हैं ।
" इसी बात को चरितार्थ किया है हजारीबाग के कर्मयोगी अखबार विक्रेता कुंदन गुप्ता एवं किरण देवी के सुपुत्र करण गुप्ता ने, जिसने राष्ट्रीय स्तर पर बजाज ऑटो एवं चेतक टेक्नोलॉजी लिमिटेड द्वारा दिनांक 7 अप्रैल को आक्रुदी ,पुणे में आयोजित ओएचएम 2023 के ग्रैंड फिनाले का जीत राष्ट्रीय खिताब अपने नाम कर झारखंड के साथ
हजारीबाग का मान बढ़ाया। विद्यालय समय से ही काफी मेधावी छात्र रहे करण गुप्ता ने जहां दसवीं में होली क्रॉस विद्यालय टॉप किया वहीं 12वीं में डीएवी पब्लिक स्कूल में सर्वोच्च दस स्थान में रहे, वर्तमान में करण गुप्ता एन.आई.टी राउरकेला से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता के संदर्भ में करण गुप्ता ने बताया कि देश के लगभग सभी आई.आई.टी एवं एन. आई.टी संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसमें अपने सहयोगी आदित्य राज के साथ उन्होंने यह खिताब को अपने नाम किया।
बतौर विजेता उन्हें पुरस्कार स्वरूप तीन लाख नगद एवं स्मार्ट वॉच के साथ अन्य कई प्रकार के पीपीओ/ पीपीआई ऑफर उन्हें प्राप्त हुए। किस प्रकार से अच्छे इलेक्ट्रिकल वाहनों का निर्माण कर ईंधन पर निर्भरता कम कर पर्यावरण को संरक्षित करते हुए देश को विकाश की ओर ले जाया जा से यह प्रतियोगिता का विषय था। लगभग 10 विभिन्न स्तरों पर आयोजित बेहद कठिन इस प्रतियोगिता को पास करते हुए जहां करण एवं आदित्य राज की टीम ने यह खिताब अपने नाम किया वहीं आईआईटी गुवाहाटी एवं आईआईटी खड़कपुर की टीम ने क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्थानीय कृष्णापुरी मटवारी निवासी करण गुप्ता से छात्र जीवन में इतनी बड़ी पुरुस्कार राशि जितने पर इसका उपयोग किस प्रकार करने पर बताया कि उसने और उसके सहयोगी आदित्य राज ने यह तय किया है कि ईनाम राशि में से एक लाख रुपया की राशि वैसे बच्चों पर खर्च करेंगे जो पैसों के अभाव में अपनी पढ़ाई छोड़ चुके है।
भविष्य के बारे में उन्होंने बताया की उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद वह शिक्षा के क्षेत्र में हजारीबाग के कुछ बेहतर करना चाहेंगे।
















Apr 10 2023, 14:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.5k