कोलकाता से भागलपुर जा रही AC बस में लगी भीषण आग, 50 यात्री बाल-बाल बचे, सारा सामान जलकर खाक, दो घंटे जाम रहा मुख्य मार्ग
कोलकाता के बाबूघाट से बिहार के भागलपुर जा रही एक निजी एसी यात्री बस में अचानक लगी भीषण आग के कारण बस में सवार करीब 50 यात्रियों की जान बाल बाल बच गई। हालांकि, इस घटना में बस में मौजूद यात्रियों का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
यह घटना पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना इलाके के नवाबहाट के पास रविवार मध्य रात हुई। सूचना के बाद तत्काल दमकल कर्मियों इंजन के आने के बाद करीब 2 घंटों के प्रयास के बाद आग को नियंत्रित किया गया। हालांकि इस बीच बस की छत पर मौजूद समस्त सामान जलकर राख हो गए। सूचना के बाद पुलिस भी मौके वारदात पर पहुंचकर परिस्थिति को नियंत्रित करने के लिए जुड़ गई।
इस घटना के बाद मची अफरा-तफरी को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को उतारा गया। हालांकि, इस हादसे के कारण दो नंबर हाईवे करीब 2 घंटे तक अवरोध रहा। बाद में परिस्थिति नियंत्रित होने पर क्षतिग्रस्त बस को हटाया गया तथा यात्रियों को अन्य बस के माध्यम से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों तथा पुलिस ने बताया कि रविवार की रात कोलकाता बाबूघाट बस स्टैंड से रात करीब साढ़े ग्यारह बजे निकली। बिहार दुमका होते हुए भागलपुर जाने वाली एक निजी यात्री बस जब बर्दवान के नवाबहाट के पास रात ढेड़ बजे के करीब पहुंची तभी उक्त बस का पिछला टायर फट गया। बस अनियंत्रित हो गई और अचानक बस में आग लग गई।
बस में सवार थे करीब 50 यात्री
देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। किसी तरह बस से वे लोग बाहर निकल कर सड़क पर आ गए। लेकिन जब तक यात्री बाहर निकलते इस बीच आग ने पूरी तरह से बस को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते बस में भीषण आग लग गई बस में मौजूद यात्रियों के सामान जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को सूचना दी।
दमकल कर्मियों ने की आग को नियंत्रित करने की कोशिश
दमकल कर्मियों ने आग को नियंत्रित करने की कोशिश की। बस के यात्रियों ने बताया कि बस भागलपुर की ओर जा रही थी कि अचानक बस का पिछला पहिया फट गया और बस नवाबहाट मोड़ के पास रुक गई। इसके बाद बस में आग लग गई। आनन-फानन में यात्री बस से उतर गए, लेकिन यात्रियों का काफी सामान और बस की छत पर रखा सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग को सूचना दी गई तो दमकल की 2 गाड़ियां आईं और आग पर काबू पाया। घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो की दुर्गापुर जाने वाली लेन कई घंटों तक जाम रही। बर्दवान पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है।
Apr 10 2023, 12:47