*24 घंटे में देश में कोरोना के 5880 नए मामले, बढ़ते संक्रमण के बीच देशभर में आज से मॉक ड्रिल*
#covid19in_india
कोरोना वायरस एक बार फिर देश में पैर पसारता नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 5880 केस मिले हैं। इस दौरान 12 लोगों की मौत भी हुई है। सोमवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5880 नए मामले सामनए आए है। इससे पहले रविवार को 5357 मामले सामने आए थे। ऐसे में सोमवार को एक बार फिर मामलों बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
हर 100 टेस्ट में से करीब 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव
इतना ही नहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 6.91% हो गया है। यानी हर 100 टेस्ट में से करीब 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.67% हो गया है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के क़रीब 700 केस दर्ज किए गए हैं।वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो राज्य में पिछले 24 घंटे में 788 मामले सामने आए हैं ।
कुल सक्रिय मामले 32,814
देश में कोविड संक्रमणों में पिछले कुछ दिनों में ऊपर की ओर रुझान देखा गया है, 1 अप्रैल को दैनिक ताजा संक्रमण 2,994, 2 अप्रैल को 3,824, 3 अप्रैल को 3,641, 4 अप्रैल को 3,038, 5 अप्रैल को 4,435, अप्रैल को 5,335 7 अप्रैल को 6 और 6,050 और 8 अप्रैल को 6155। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि कुल सक्रिय मामले वर्तमान में 32,814 हैं।
देश भर में सरकारी और निजी अस्पतालों में दो दिन मॉकड्रिल
देश के ज्यादातर हिस्सों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्तियों का दौर लौटने लगा है।कई राज्यों ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना फिर अनिवार्य कर दिया है, तो कई प्रदेशों ने बेहद सावधान रहने की हिदायत दी है। जांच में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया है।कोरोना संक्रमण के चलते किसी भी स्थिति से निपटने के लिए देश भर में सरकारी और निजी अस्पतालों में दो दिन मॉकड्रिल होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान और अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ समीक्षा बैठक में तैयारियों को परखने का निर्देश दिया था।
Apr 10 2023, 11:45