बड़ी खबर : बक्सर के पास बेपटरी हुई मालगाड़ी, मुगलसराय-पटना-हावड़ा रेल लाइन पर परिचालन ठप
डेस्क : दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन पर आज रविवार को एक मालगाड़ी के बेपटरी हो जाने से बक्सर और मुगलसराय- पटना-हावड़ा के बीच रेल परिचाल ठप हो गया। हादसा डुमराव के पास हुआ। यहां एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। उससे डाउन लाइन पर रेल सेवा बाधित है।
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि दानापुर मंडल के आरा बक्सर रेलखंड के बीच डुमराव स्टेशन के पास डाउनलोड लाइन पर 11:52 पर एक मालगाड़ी के तीन वैगन बेपटरी हो गए। इस कारण डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया।
डुमरांव स्टेशन के पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग पर डाउन लाइन में एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई है। जिससे डाउन लाइन में रेल तथा सड़क परिचालन दोनों ठप हो गया है। इसकी जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्टेशन प्रबंधक सचिंद्र कुमार ने तत्काल इसकी सूचना दानापुर डीआरएम ऑफिस को दी। खबर मिलते ही दानापुर से रेलवे तकनीशियनो की टीम निकल चुकी है। वहीं स्थानीय रेल प्रशासन स्थिति से निपटने में मुस्तैदी से लगा है।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की तरफ से एक मालगाड़ी कोलकाता की ओर जा रही थी। रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी के बेपटरी होने से डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर दोपहर 12:00 बजे से ही परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया। इस वजह से भरी दोपहरी में रेल यात्रियों के साथ ही सड़क मार्ग से यात्रा करने वालों की मुश्किलें भी बढ़ गई। पश्चिमी फाटक से थोड़ा पहले मेन लाइन से लूप लाइन में आने के दौरान माल गाड़ी का बोगी नंबर एक्स 98413, एक्स 99228 पूरी तरह से जबकि बोगी नंबर एक्स 019058 आंशिक रूप से पटरी से उतर गया।
इस दौरान तेज आवाज होने से आस पास में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई थी। माजरा समझने के बाद लोग राहत की सांस ली है। राहत की बात यह रही कि यह मालगाड़ी थी, यात्री ट्रेन होती तो जान माल की भी भारी क्षति हो सकती थी।











Apr 09 2023, 19:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
76.7k