अडाणी मुद्दे पर क्यों जेपीसी जांच के पक्ष में नहीं हैं शरद पवार? खुद बताई वजह
#sharad_pawar_speaks_on_demands_of_jpc_against_gautam_adani_issue
एक तरफ कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष अडाणी मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने में लगा है। विपक्ष लगातार इस मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) जांच की मांग कर रहा है। वहीं महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने की राय इनसे अलग है।शरद पवार ने अदाणी मुद्दे पर जेपीसी के गठन की मांग से खुद को अलग करते हुए कहा कि इससे कुछ खास फायदा नहीं होगा।एक टीवी चैनल से इंटरव्यू में शरद पवार ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर सवाल भी उठाया और कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को इतनी महत्ता क्यों दी जा रही है?
जेपीसी से ज्यादा सुप्रीम की कमेटी पर भरोसा-पवार
शरद पवार ने कहा, मेरी पार्टी ने अदाणी मुद्दे पर जेपीसी का समर्थन किया है, लेकिन मुझे लगता है कि जेपीसी पर सत्तासीन पार्टी का कब्जा रहेगा, इसलिए इससे सच्चाई सामने नहीं आ पाएगी। तो मुझे लगता है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी वाला पैनल ज्यादा बेहतर तरीके से सच्चाई सामने ला सकता है।पवार ने कहा कि अदाणी मामले में जेपीसी से ज्यादा सुप्रीम की कमेटी पर मुझे भरोसा है।
देश के लिए उनके योगदान के बारे में सोचना चाहिए-पवार
पवार ने आगे कहा, आज कल अंबानी-अदाणी का नाम सरकार की आलोचना के लिए इस्तेमाल होने लगा है, लेकिन हमें यह देश के लिए उनके योगदान के बारे में सोचना चाहिए। मुझे लगता है कि हमारे लिए बेरोजगारी, महंगाई और किसानों का मुद्दा ज्यादा अहम है।
इस मामले पर हो रहे हंगामे का आसर देश की अर्थव्यवस्था पर-पवार
एनसीपी प्रमुख ने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि अदाणी ग्रुप को टारगेट किया जा रहा है। जब हम ऐसे मुद्दे उठाते हैं जो पूरे देश में हंगामा मचाते हैं तो इसकी कीमत देश की अर्थव्यवस्था को चुकानी पड़ती है।
Apr 09 2023, 12:34