/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz अाज शाम तक आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी की जाएगी,अंतिम आरक्षण में करीब एक से दो फीसदी सीटों पर फेरबदल की संभावना lucknow
अाज शाम तक आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी की जाएगी,अंतिम आरक्षण में करीब एक से दो फीसदी सीटों पर फेरबदल की संभावना


लखनऊ। नगर निकाय चुनाव के लिए जारी आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना पर मिली आपत्तियों के निस्तारण को शनिवार को अंतिम रूप दे दिया गया है। अब सभी आपत्तियों का मिलान किया जा रहा है। इसके पूरा होने के बाद रविवार को शाम तक आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक अंतिम आरक्षण में करीब एक से दो फीसदी सीटों पर फेरबदल की संभावना हैं। इसमें अधिकांश वार्ड हैं। इसके अलावा दो से तीन नगर पंचायतों में अध्यक्षों के आरक्षण भी बदल सकते हैं। 

सूत्रों के मुताबिक शनिवार को अवकाश होने के बाद भी नगर विकास विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को दफ्तर बुलाया गया था। इनके अलावा कई कंप्यूटर ऑपरेटरों को भी बुलाकर आपत्तियों के निस्तारण का काम किया गया। विभाग का दफ्तर देर रात तक खुला रहा और उच्च अधिकारी भी बैठे रहे। सूत्रों का कहना है कि कुछ जिलों के नगर निकायों में सीटों के आरक्षण को लेकर मिली आपत्तियों के निस्तारण में पेंच फंसा था, जिसे अब निस्तारित कर लिया गया है। इसी प्रकार लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज जैसे कुछ नगर निगमों में मेयर की सीटों के आरक्षण पर मिली आपत्तियों का जवाब ढूंढने में भी अधिकारियों के पसीने छूट गए। सूत्रों का यह भी कहना है कि मुख्यमंत्री राजधानी से बाहर हैं और वह रविवार को गोरखपुर और महरागंज में कार्यक्रम के बाद राजधानी लौटेंगे। इसके बाद नगर विकास विभाग देर शाम तक आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी कर सकता है। इसके बाद चुनाव कराने का प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग के भेजने की बात भी कही जा रही है। 

सूत्रों का कहना है कि सभी 760 नगर निकायों में महापौर और अध्यक्षों के अलावा पार्षदों की सीटों के आरक्षण पर मिली आपत्तियों के निस्तारण के बाद यह साफ हो गया है कि एक से दो फीसदी सीटों पर आरक्षण में बदलाव संभव हैं। इनमें से अधिकांश सीट वार्ड स्तर पर पार्षदों की हैं। नगर निगम या बड़े नगर निकायों की सीटों पर आरक्षण का स्वरूप 30 मार्च को जारी आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना के मुताबिक ही रहने की संभावना है। अलबत्ता कुछ नगर पंचायतों के सीटों में बदलाव संभव है।

सूत्रों का कहना है कि शासन द्वारा रविवार को आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी करने के साथ ही नगर विकास विभाग चुनाव कराने का प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग को भेज देगा। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि 30 मार्च को जारी प्रस्तावित आरक्षण पर हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच में सोमवार को सुनवाई होनी है। ऐसे में सोमवार को सुबह ही राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव का कार्यक्रम जारी किया जा सकता है।

*नम्रता सिंह को पीसीएस परीक्षा में तृतीय रैंक प्राप्त करने पर बधाईयां*


इटावा- क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान, बकेवर के उपनिदेशक डॉ सुरेश चन्द्र राजपूत की सुपुत्री नम्रता सिंह ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पीसीएस परीक्षा परिणाम में तृतीय रैंक प्राप्त किया है। इनके पिताजी स्वयं एक इमानदार छवि के कुशल प्रशासक है। माताजी प्रोफेसर हैं। इनकी सफलता से समाजसेवियों, बुद्धिजीवी वर्ग एवं समूह की महिलाओं में हर्ष व्याप्त है।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला मिशन प्रबंधक डॉ नन्दकिशोर साह ने कहा कि नम्रता की दृढ़ संकल्प और मेहनत ने उनको परीक्षा में टॉप करने में मदद की। अच्छे अंको से अपनी परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है और भविष्य में भी आपकी शानदार सफलता की आशा करते है। आपकी सबसे बड़ी सफलता के लिए आपको बहुत बहुत बधाई।

जिला मिशन प्रबंधक संतोष कुशवाहा, दीपेंद्र सिंह तोमर, विप्लव भूषण, जितेश श्रीवास्तव, सूर्य नारायण पांडेय, क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान, बकेवर के प्रशिक्षण प्रसार अधिकारी डॉ मनोज कुमार व संदीप कुमार, सोमेश कटियार, सुनीता कटियार, राजकुमार सहित बड़ी संख्या में लोगों ने हर्ष व्यक्त किया और बधाईयां दी।

वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप सिन्हा के निधन पर अवध बार एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि


लखनऊ । हाईकोर्ट लखनऊ पीठ एवं सर्विस ट्रिब्यूनल के जाने माने सीनियर एडवोकेट प्रदीप सिन्हा के निधन के बाद हाईकोर्ट की अवध बार एसोसिएशन ने दिवंगत श्रीसिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित की । दोपहर भोजनावकाश के समय अवध बार प्रांगण में अवध बार के अध्यक्ष आनन्द मणि त्रिपाठी एवं महासचिव मनोज मिश्रा सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की । 

प्रदीप सिन्हा सेवा संबंधी मुकदमों के बहुत जानकार वकीलों में से थे । विगत चार अप्रैल को एक मुकदमे की तैयारी करते समय घर के चैंबर पर अचानक ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया। शान्ति हवन का कार्यक्रम  8 अप्रैल को उनके अलीगंज स्थित निवास पर होगा ।

मेला देखने गए भाई बहन को दबंगों ने पीटा


लखनऊ। वीरू पुत्र सहज राम ग्राम सभा खटोला थाना बंथरा ने थाने पर तहरीर दी है कि बीती 3 अप्रैल को समय लगभग 7:00 बजे शाम को मैं तथा मेरी बहन सोनम मेला देखने ढखे पीर बाबा मंदिर गए हुए थे।

इसी दौरान गांव के ही अमरीश पुत्र ओमप्रकाश मुझसे शराब के नशे में गाली गलौज करने लगा। जिसपर मैंने व मेरी बहन सोनम ने विरोध किया तथा अमरीश के पिता ओमप्रकाश तथा इसकी बहन रत्ना व नीलम एवं भाई जीतू भी आ गए यह सब मेले में मौजूद थे।यह सब मिलकर मुझे एवं मेरी बहन को बुरी तरीके से मारा पीटा जिससे मुझे और मेरी बहन को गंभीर चोटें आई हैं। बंथरा थाने की पुलिस ने पीड़ित के प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा लिखकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवती लापता


 लखनऊ। रानी पति राकेश कुमार ग्राम सभा राम चौराहा हनुमान मंदिर थाना बंथरा ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है कि मेरी पुत्री राधा उम्र लगभग 30 वर्ष बीती 5 अप्रैल की शाम लगभग 8:30 बजे शौच के लिए घर से बाहर गई हुई थी।

 कुछ देर वापस ना आने पर शौचालय में जाकर देखा गया तो उसका सीलिपर दूर-दूर पड़ा मिला।मुझे लग रहा है किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरी पुत्री का अपहरण कर लिया गया है। हम लोगों ने काफी खोजबीन तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला। थाने की पुलिस ने पीड़िता के प्रार्थना पत्र के आधार पर रिपोर्ट लिखकर मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई करने में लगी हुई है।

ट्रक ट्रेलर ने गार्ड को कुचला मौके पर मौत


लखनऊ। तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ट्रेलर ने एक कंपनी में गार्ड के पद पर काम कर रहे व्यक्ति को कुचल दिया जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बंथरा थाने की पुलिस ने गार्ड के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुरुवार की रात लगभग 9 बजे राजकुमार उम्र लगभग 50 वर्ष ग्राम बिनई खेड़ा थाना पुरवा जनपद उन्नाव बंथरा थाना क्षेत्र के जुनाबगंज में स्थित एपी याड में गार्ड की नौकरी करता था।

 राजकुमार जुनाबगंज पैदल कोई सामान लेने जा रहा था कि सड़क पार करते समय तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ट्रेलर ने बुरी तरीके से उसे कुचल दिया जिसकी वजह से राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई।ट्रेलर चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया और बंथरा पुलिस ने ट्रक ट्रेलर को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही हैं।

उपमुख्यमंत्री से मिला बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल


लखनऊ। शुक्रवार को विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उप्र का एक प्रतिनिधिमंडल संगठन के संरक्षक शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी के संरक्षण में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से उनके आवास पर मिला।

प्रतिनिधि मंडल ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से उत्तर प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल करने एवं केंद्र सरकार के द्वारा एनपीएस अधिसूचना से पहले विज्ञापित/अधिसूचित पदों पर चयनित केंद्रीय कर्मियों को पुरानी पेंशन चुनने का विकल्प दिये जाने के बारे मे बताया और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार से भी अपेक्षा है कि केंद्र के समान प्रकरण में उत्तर प्रदेश में भी एनपीएस अधिसूचना जो कि 28 मार्च 2005 को जारी हुई थी,से पहले विज्ञापित/अधिसूचित पदों के सापेक्ष बाद में नियुक्त कर्मियों/ शिक्षकों को पुरानी पेंशन का विकल्प चुनने संबन्धी आदेश जारी कराने का कष्ट करें।

इससे कर्मचारियों और शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग लाभान्वित होगा और केंद्र सरकार के आदेश के क्रम में उपरोक्त आदेश को लागू करने में सरकार को किसी भी प्रकार की तकनीकी दिक्कत भी नहीं है। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रकरण का परीक्षण कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी एवं वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष शालिनी मिश्रा ,संगठन मंत्री शशि प्रभा, प्रदेश सचिव राकेश तिवारी, जिला कार्यकारिणी से राजीव सिन्हा, प्रांतीय मीडिया प्रभारी एवं जिला संयोजक विनीत सिंह, सुशील यादव, प्रवीण सिंह , विनय मल्होत्रा , रवि चौरसिया , फैजी अब्बास , आरिफ , आलोक बाजपेयी, चेतराम सहित अन्य शिक्षक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

दो वर्ष पूर्व हुए पंचायत चुनाव ड्यूटी का भुगतान कराये आयोग: परिषद


लखनऊ। नगर पालिका चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी ने आयोग से दो वर्ष पूर्व हुए त्रिस्तरीय चुनाव ड्यूटी में कार्यरत रहे कार्मिकों के मानदेय का अविलम्ब भुगतान करने की मांग है। जबकि उस दौरान कोरोना संक्रमण के दौरान कई कार्मिकों की मौत भी हो चुकी है।

श्री तिवारी ने बताया कि आगामी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए प्रशिक्षण आदि के लिए कार्मिकों की डियुटी शुरू हो गई है। विगत पंचायत चुनाव में जो कार्मिको की डियुटी लगाई थी।

उस चुनाव को सम्पन्न हुए दो वर्ष का समय बीत गया है। दुर्भाग्य से उक्त चुनाव ड्यूटी के मानदेय का भुगतान अब तक नहीं हुआ, जबकि कार्मिक से बहुत सख्ती के साथ रातदिन सुदूर क्षेत्रों में चुनाव डियुटी कराई जाती है। विगत चुनाव में तो शिक्षक और कर्मचारी मिलकर लगभग 3550 की संख्या में कोरोना के कारण आकस्मिक मौत का सामना करना पड़ा। एक वर्ष तक बजट में प्राविधान भी नहीं किया गया। अब दो वर्ष बाद 23 मार्च 2023 को अपर मुख्य सचिव पंचायती राज द्वारा सचिव चुनाव आयोग को संशोेधित मानदेय सूची भेज कर यह कहा गया है कि इस निमित्त वर्तमान बजट सत्र में धन उपलब्ध है। शासन से पृथक बजट आवंटन की आवश्यकता नही है। परन्तु सचिव निर्वाचन आयोग द्वारा मानदेय का औपचारिक आदेश जारी नही किया गया है। जिससे कुछ जिलों में चुनावी काल का मानदेय नही मिल पा रहा।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी और महामंत्री शिवबरन यादव ने सचिव चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश तथा समस्त जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर मानदेय स्वीकृत सूची की जानकारी देते हुए दो वर्ष पूर्व हुए पंचायती राज चुनाव डियुटी का मानदेय भुगतान का अनुरोध किया है। परिषद नेताओं ने कहा कि पूर्व के मानदेय के भुगतान हो जाने से आगामी चुनाव डियुटी में कार्मिक मनोयोग से कार्य कर सकेगें।

निराश्रित गोआश्रय स्थलों के भरण-पोषण के लिए जिलाधिकारी ने की बैठक


लखनऊ। शुक्रवार को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा शिविर कार्यालय में निराश्रित गोआश्रय स्थलों के भरण-पोषण के लिए बैठक आहूत की गई है। जिसमें जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

बैठक में गेहूँ के कटाई के मद्देनजर गौआश्रय स्थलों में भूसा की उपलब्धता हेतु आगामी एक माह के अन्दर भूसे के न्यूनतम दर पर अधिक से अधिक भूसा क्रयकर भूस संग्रह करने हेतु निर्देश दिये गये तथा जनपद के सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान एवं आम जन मानस से निराश्रित गोवंशों के भरण-पोषण के लिए अधिक से अधिक भूसा दान में प्राप्त कर गौआश्रय स्थलों में पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गये।

बैठक के ही दौरान कई जनप्रतिनिधियों से दूरभाष पर सम्पर्क किया गया। जिसमें जनप्रतिधियों द्वारा सहर्ष भूसा दान की स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष आरती रावत 500 कुन्तल, माननीय केन्द्र राज्यमंत्री कौशल किशोर द्वारा 150 कुन्तल, विधायक सरोजनीनगर राजेश्वर सिंह द्वारा 200 कुन्तल विधायक मोहनलालगंज अमरेश कुमार रावत 111 कुन्तल, विधायक बीकेटी योगेश शुक्ला द्वारा 111 कुन्तल, विधायक लखनऊ उत्तर नीरज बोरा द्वारा 100 कुन्तल, ज्ञानेन्द्र सिंह, पशु बाजार काकोरी द्वारा 111 कुन्तल गोवंशों के भरण-पोषण के लिये भूसा दान करने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है।

यूपी में कोरोना के 192 मरीज, एक की मौत


लखनऊ। प्रदेश में कोविड के 192 नए मरीज मिले हैं,जबकि 68 ठीक हुए हैं। अभी कुल मरीजों की संख्या 842 हो गई है। नए मिले मरीजों में सर्वाधिक 56 मरीज गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं। इसी तरह लखनऊ में 35, गाजियाबाद में 30, वाराणसी में 11, आगरा में 6 मरीज हैं।

लखनऊ में कोविड जानलेवा हो चुका है। कोविड से ग्रस्त बुजुर्ग महिला की मौत होने संग इस साल रिकार्ड तोड़ 35 मरीज मिले हैं। जबकि कोविड संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की दर तेजी से घटी है। कोविड मरीजों का आंकड़ा सैकड़ा पार कर गया। वहीं तीन नए मरीज अस्पतालों में भर्ती किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने अधिक से अधिक जांच कराए जाने के निर्देश दिए हैं।