/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *शहीद मंगल पांडेय की मनाईं गई पुण्यतिथि* Bhadohi
*शहीद मंगल पांडेय की मनाईं गई पुण्यतिथि*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर से सटे शहीद पार्क में शनिवार को भारत मां के वीर सपूत मंगल पांडेय की पुण्यतिथि मनाई गई। अंग्रेजी हू्कूमत के खिलाफ पहले आवाज उठाने वाले मंगल पांडेय की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व को याद किया।

इस दौरान ब्रह्मा मोदनवाल ने कहा कि भारत की आजादी के लिए आंदोलन का पहला श्रेय मंगल पांडेय को जाता है। वर्ष 1857 की क्रांति के नायक मंगल पांडेय से अंग्रेज खौफजदा हो ग‌ए थे। उन्हें फांसी चढ़ाने के लिए जो तिथि नियत की गई थी उसके दस दिन पूर्व ही उन्हें चुपके से फंदे पर लटका दिया गया।

अमर शहीद हुए मंगल पांडेय के त्याग व बलिदान को देश जनता कभी नहीं भूलेगी। इनका जन्म 19 जुलाई वर्ष 1827 को फैजाबाद जिले के सुरुरपुर में हुआ था। हालांकि वह मूल निवासी बलिया जिले के नगवा निवासी थे‌। बाबा बर्फानी ग्रुप के लोगों ने शहीद पार्क में साफ - सफाई कर घंटों श्रमदान किया। इस मौके पर संदीप माली , राकेश देववंशी अनिल पाली उपस्थित रहे।

*अल्ट्रासाउंड के सिंडिकेट पर प्रहार, खलबली*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में अवैध एवं मानक के खिलाफ संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर जिलाधिकारी गौरांग राठी के तेवर तल्ख हो गए हैं। इसके सिंडिकेट पर प्रहार होते ही संचालन करने वालों में खलबली मच गई है। महीने भर के अंदर गोपीगंज और भदोही में करीब चार सेंटर बंद हो चुके, जबकि दर्जन भर के खिलाफ जांच लंबित है। जल्द ही ऐसे सेंटरों और संचालकों पर विभागीय कार्रवाई हो सकती है।

खांसी, बुखार, गर्भवती महिलाओं संग अन्य बीमारी की जांच के लिए चिकित्सक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जांच के लिए भेजते हैं। जिले में करीब 46 सेंटर संचालित हैं, लेकिन दो दर्जन से अधिक सेंटर अनट्रेंड चला रहे हैं। जिससे मरीजों को सही रिपोर्ट न मिलने से बेहतर उपचार नहीं मिल पाता। इससे उन्हें आर्थिक और शारीरिक रूप से नुकसान उठाना पड़ता है। संचालक रेडियोलाजिस्ट की डिग्री और फोटो लगाकर पंजीकरण तो करा लेते हैं, लेकिन उसके बाद विशेषज्ञ नहीं दिखते। अल्ट्रासाउंड के रजिस्ट्रेशन के लिए रेडियोलॉजिस्ट संग एक सहायक की तैनाती जरूरी होती है।

हालांकि पंजीकरण कराने के बाद अप्रशिक्षित या सहायक के सहारे ही केंद्रों का संचालन किया जाता है। संचालक स्वास्थ्य विभाग को झांसे में रखकर ऐसे चिकित्सकों के प्रमाणपत्र लगा दिए हैं जो पूर्वांचल में ही नहीं रहते। मामले की जांच हुई तो उनकी पोल पट्टी खुलने लगी। जिसको लेकर वह कर्मियों पर दबाव भी बनाने में लगे हैं। यही नहीं कुछ नेताओं के संरक्षण में उन्हें ब्लैकमेल भी किया जा रहा है।

पिछले दिनों शिकायत पर डीएम गौरांग राठी के निर्देश पर गोपीगंज में अवैध ढंग से संचालित कुछ सेंटरों पर कार्रवाई की गई। अब उनका संचालन करने वालों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक गई है। वहीं दूसरी तरफ विमल सिंह ने जिलाधिकारी व सीएमओ को पत्र भेजकर इस मामले में जांच की मांग की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार चक ने कहा कि विशेषज्ञ की मौजूदगी जरूरी है। कुछ केंद्रों पर कार्रवाई हो चुकी है। कुछ की जांच चल रही है। आख्या आने पर कार्रवाई होगी।

*बेमौसम बारिश ने आम की फसल को भी पहुंचाया नुकसान, डालियों से गिर गए बौर, कम होगी पैदावार* *रिपोर्ट-नितेश श्रीवास्तव*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में बीते दिनों आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के साथ हुई बेमौसम बारिश ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। आंधी और ओलावृष्टि से आम के बौर दस से 15 फीसदी गिर गए हैँ। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार आम के फल में आंतरिक रोग बहुत तेजी से लगते हैं। ऐसे में किसान जरा सा भी लक्षण दिखे तो अधिकारियों से परामर्श ले सकते हैं।पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जिले में बीते दिनों बारिश, ओलावृष्टि और आंधी-तूफान का असर देखा गया। बारिश के कारण बड़ी संख्या में किसानों की गेंहू, सरसों और अन्य फसलों का नुकसान हुआ।

आंधी-तूफान और ओलावृष्टि ने आम की फसल का भी नुकसान पहुंचाया है। इससे इस बार आम की पैदावार प्रभावित होने की संभावना है। जिला उद्यान अधिकारी सुनील तिवारी ने बताया कि पिछले वर्षोँ की अपेक्षा इस बार आम की फसल 75 से 80 फीसदी बेहतर थी, लेकिन बेमौसम बारिश से इसकी बेहतरी पर असर पड़ा है। उन्होंने बताया कि जिले में हर प्रकार के आम की पैदावार की जाती है। बीते साल की अपेक्षा इस साल 80 फीसदी आम के बौर आए थे।

*निकाय चुनाव को लेकर आपत्तियों को निस्तारित करने का निर्देश*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही प्रयागराज हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर दाखिल की गई आपत्तियों को निस्तारित करने का सरकार को निर्देश दिया है। कोर्ट ने इसको लेकर दाखिल क‌ई याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करने के लिए अगले महीने 15 म‌ई की तिथि तय की है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से दाखिल इन याचिकाओं में सरकार द्वारा 30 मार्च को जारी अधिसूचना को विभिन्न आधार पर चुनौती दी गई है।

यह आदेश चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर एक जस्टिस एसडी सिंह की खंडपीठ के कानुपर के अभिनव त्रिपाठी की याचिका पर पारित किया है। याचिका की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप त्रिवेदी का कहना था कि याचिका ने 30 मार्च को जारी अधिसूचना के खिलाफ आपत्ति छह अप्रैल को सरकार को भेज दी है परंतु उसकी आपत्ति पर विचार नहीं हो पा रहा है।

प्रदेश सरकार की तरफ से अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता रामानंद पांडेय ने सरकार की तरफ से प्रतिवाद किया और कहा कि सरकार छह अप्रैल की शाम तक के सभी आपत्तियों का निस्तारण करेगी। सरकार की तरफ से कहा गया की अधिसूचना में भी इस बात का उल्लेख किया गया है।

*भदोही नगर पालिका में बढ़े 42 हजार मतदाता*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही भदोही नगर पालिका परिषद केहलिया में परिसीमन के बाद कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख 18 हजार 4 सौ 68 हो गई है। परिसीमन के बाद 28 गांव शहरी क्षेत्र में आ गए हैं। जिससे पालिका क्षेत्र में 3 वार्ड बढ़े हैं।

ईओ जीलाल के अनुसार नगर पालिका में इस बार 42 हजार दो सौ 56 ( 55 प्रतिशत) मतदाता बढ़े हैं। पिछले चुनाव (दिसंबर 2017) में यह संख्या 76 हजार 2 सौ 12 थी। अब वार्डों का परिसीमन और आरक्षण घोषित हो चुका है। अब लोगों को बेसब्री से निकाय चुनाव की अधिसूचना का इंतजार है। भावी उम्मीदवार नगर में बढ़े 55 प्रतिशत मतदाताओं की मनोभावना को पढ़ने में लगे हुए हैं।

हर कोई उन्हें अपनी तरफ आकर्षित करने में जुटा है। इस बार नगर क्षेत्र में 28 गांवों में शामिल होने के बाद तीन न‌ए वार्ड डूड़वा, कुकरौठी , हरिगांव, और रामरायपुर का सृजन हुआ है। कुछ गांवों को पुराने वार्डो में समाहित किया गया है। आरक्षण सूची जारी होने होने के बाद मतदाता संख्या आरक्षण जाति गणित को लेकर मंथन चल रहा है।

*औराई अग्निकांड झुलसे श्रद्धालुओं की होगी सर्जरी*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। औराई दुर्गा पूजा पंडाल अग्निकांड पीड़ितों की एक बार फिर प्रशासन ने मदद को हाथ बढ़ाया है‌। झुलसे लोगों को प्लास्टिक सर्जरी कराने का काम जिला प्रशासन की ओर से किया जाएगा। इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई के डाॅ. केसी दूबे को नामित किया गया है। बता दें कि औराई थाना क्षेत्र के भदोही - मिर्जापुर मार्ग स्थित नरथुआ गांव थाना गेट के पास गत वर्ष दो अक्टूबर 2022 की रात दुर्गा पूजा पंडाल में आरती के समय विद्युत शार्टसर्किट से आग लग गई थी। उस दौरान दौ से अधिक आस्थावान गंभीर रूप से झुलस गए थे।

मामलों में जिला प्रशासन ने सभी को भदोही, प्रयागराज, मिर्जापुर व वाराणसी के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। प्रकरण में डेढ़ दर्जन से अधिक की जान जा चुकी है। जबकि दर्जनों का उपचार अब भी चल रहा है। डीएम गौरांग राठी ने प्रदेश सरकार की पहल पर पीड़ितों की मदद की थी। पूरा जनपद सहयोग में आगे आया था। आज भी क‌ईयों का उपचार चल रहा है। इस बीच, गंभीर रूप से झुलसे लोगों की मदद को एक बार फिर प्रशासन ने कदम उठाया है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने बताया कि अग्निकांड में गंभीर रूप से झुलसे लोगों की दिव्यांगता की प्लास्टिक सर्जरी कराई जाएगी इसके लिए उन्होंने औराई सीएचसी के चिकित्सक डॉ केवी दूबे से संपर्क कर सकते हैं।

*छात्रों को पास कराने का झांसा देकर ठगने का प्रयास*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। माध्यमिक शिक्षा परिषद के डाटा में सेंध लगाकर गिरोह बोर्ड परीक्षार्थियों को ठगने के लिए जिले में सक्रिय हो गया है। परीक्षार्थियों को फेल बताकर पास कराने तथा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कराने के लिए हजारों रुपये की मांग की जा रही है।

कुछ ऐसी ही शिकायत मिलने पर शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा का मूल्यांकन पिछले महीने ही हो चुका है। अब परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी भी चल रही है। पहले से ही बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक तथा अन्य अव्यवस्था से परेशान होना पड़ा है।

अब परीक्षाफल आने से पहले एक और गिरोह सक्रिय हो गया है, जोकि परीक्षार्थियों को काल करके पास कराने तथा नंबर बढ़वाने के लिए पैसे की मांग कर रहा है। परीक्षार्थी और उनके अभिभावक भी ऐसी काल से हतप्रभ हैं। विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर सहित करीब दर्जन भर से अधिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को ऐसे फोन आ चुके हैं।

अलग-अलग नंबरों से आने वाले फोन से अभिभावक परेशान हो गए हैं। काल करने वाले ने स्वयं को इलाहाबाद बोर्ड कार्यालय से बताते हुए कहा कि वह एक विषय में फेल है। एक को पांच अंक तो दूसरे को सात अंक से फेल होना बताकर पास कराने के लिए रकम भी बता रहे हैं।

परीक्षार्थियों को पास कराने के मामले की जानकारी मिली है। सभी प्रधानाचार्य को सतर्क किया गया है कि वह विद्यार्थियों को सावधान कर दें। वहीं अन्य परीक्षार्थियों को काल आने का डाटा भी मांगा गया है। बोर्ड कार्यालय को अवगत करा दिया गया है तथा ऐसे मामले में जांच पड़ताल कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।- विकायल भारती, जिला विद्यालय निरीक्षक

*नगर स्थित चर्च में मनाया गया गुड फ्राइडे, हुई चर्च में प्रार्थना सभा*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नगर के पड़ाव स्थित सीएन‌आई चर्च में गुड फ्राइडे को यीशु मसीह के बलिदान दिवस के रूप में प्रार्थना सभा किया गया। इस दौरान हाल में बड़ी संख्या में समुदाय के सभी वर्ग के लोगों ने अपनी सहभागिता की।

गुड फ्राइडे के दिन लोग चर्च में इकट्ठा होते हैं और फिर प्रार्थना सभा होती है। गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु के वाक्यों की विशेषता बताया गया। गुड फ्राइडे पर शुक्रवार को चर्च में विशेष प्रार्थना सभा हुई। यह दिन प्रभु यीशु को क्रूस पर चढ़ाने की स्मृति में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। वहीं प्रार्थना सभा में मुल्क के अमन चैन की कामना की गई।

इस मौके पर चर्च के मुख्य पादरी जार्ज लाल ने प्रभु यीशु के सात वचनों को बताया। कहा कि प्रभु यीशु मसीह के वचनों के माध्यम से इंसानियत की राह पर चलने का ज्ञान देने वाला दिन है गुड फ्राइडे मान्यतानुसार इसी दिन प्रभु यीशु को क‌ई यातनाएं देने के बाद शूली पर चढ़ाया गया था। यही कारण है कि ईसाई समुदाय के लोग गुड फ्राइडे का दिन प्रभु यीशु बलिदान दिवस के रुप में मनाते हैं। हर साल गुड फ्राइडे ईस्टर संडे से पहले आने वाले शुक्रवार को पड़ता है। ज्ञात हो कि इस वर्ष ईस्टर संडे 9 अप्रैल को मनाया जाएगा। ऐसे में गुड फ्राइडे 7 अप्रैल को मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यीशु के समाजसेवी व धार्मिक कार्यों ने लाखों को उनका अनुयायी बना दिया था , लेकिन इन्हीं कार्यों ने कुछ लोगों के मन में उनके प्रति विरोध और घृणा भी जताई।गुड फ्राइडे के दिन क्राॅस पर उनकी मृत्यु इसी का परिणाम था। ईसाई चर्च के प्रारंभिक दिनों में ईसाई यीशु की मृत्यु और जीवित हो जाने की घटना को एक ही घटना मानता था। अतः पहले गुड फ्राइडे और ईस्टर दो अलग - अलग दिन नहीं थे‌ चौथी शताब्दी के अंत तक आते - आते यरुशलम पवित्र सप्ताह के सारे दिन अलग पहचान रखने लगे थे। यीशु का संपूर्ण जीवन एक ईश्वरीय योजना को पूरा करने के लिए था। उन्हें शूली पर चढ़ाया जाना कोई अपवाद नहीं है। यीशु को पहले से ही ज्ञात था कि ईश्वर की इच्छा क्या है। ये सब जानने बाद भी वे अपने दुश्मनों से मिलने चले गए। दुश्मनों के सामने उनका आत्मसमर्पण भी परमपिता की इच्छा के अनुसार ही है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से रंजना, डॉली, कुंती डेनियल, मिसेज नाथ, रॉबिंसन मैथ्यू आदि रहे।

हनुमान जयंती पर ज्ञानपुर नगर से निकाला गया भव्य शोभायात्रा


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। हनुमान जयंती पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के ज्ञानपुर नगर से भव्य शोभायात्रा निकाला गया, शोभा यात्रा ज्ञानपुर नगर भ्रमण करते हुए गोपीगंज जंगीगंज धनतुलसी होते हुए सीतामढ़ी समाहित स्थल पहुंचकर समाप्त हुई । शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए तो वही झांकी व डीजे के साथ लोक जय श्रीराम के नारे लगाते हुए शोभायात्रा में चल रहे थे ।शोभा यात्रा पर नगरवासी पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जो आकर्षक का केंद्र बना रहा।

बता दें कि विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज हनुमान जयंती पर शांति व्यवस्था एवं सनातनी हिंदू परंपरा को कायम रखते हुए आज एक भव्य शोभायात्रा निकाला जिसमें या हजारों की संख्या में बाइक शामिल रही तो वही दर्जनभर झांकी व डीजे आगे आगे चल रहा था शोभा यात्रा का शुभारंभ पूर्व विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ज्ञानपुर के विधायक विपुल दुबे जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी संघ के जिला प्रचारक ने संयुक्त रूप से पूजन अर्चन के साथ शुभारंभ किया।

शोभा यात्रा ज्ञानपुर नगर का भ्रमण करते हुए गोपीगंज पहुंची जहां पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और शोभायात्रा में शामिल होकर जांगिगंज धनतुलसी होते हुए सीतामढ़ी पहुंचकर समाप्त हुआ इस संबंध में बजरंग दल के जिला संयोजक रंजीत गुप्ता ने बताया कि आज हनुमान जयंती पर नगर में शांति व्यवस्था व सनातनी परंपरा को बनाए रखने के लिए यह शोभायात्रा निकाला गया है जिसमें जिले के जनप्रतिनिधि गढ़ शामिल रहे और प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला।

जनपद के वंचित वर्गो को पक्का आवास दिलाकर उनके सपनों को किया जा रहा है साकार: जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। अर्बन ट्रांसफार्मेशन हेतु उ0प्र0 का हर नगर, प्रगति पथ पर हो अग्रसर की थीम पर नगर विकास विभाग की महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकापर्ण/शिलान्यास पुस्तकों का विमोचन व लाभार्थियों का चाभी वितरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का भदोही के कलेक्टेª एनआईसी सभागार सहित जनपद के समस्त अधिशासी अधिकारी कार्यालय में सजीव प्रसारण किया गया। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव की गौरवमयी उपस्थिति में मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह, नवागत अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 कुंवर वीरेन्द्र मौर्या सहित अन्य अधिकारियों व लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री के विचारो व संदेशों को सुना।

मुख्यमंत्री ने नगर विकास विभाग के 8731 करोड़ की 2029 विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण/शिलान्यास करते हुए विभिन्न विकासपरक पुस्तकों का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 आज प्रदेश में सबसे ज्यादा नगर निकाय वाला राज्य है। प्रदेश में 762 नगर निकाय है। इसमें लगभग 7 करोड़ की आबादी है। प्रदेश में अब तक 17 लाख से अधिक गरीबों को नगरीय क्षेत्र में 1-1 आवास उपलब्ध कराया जा चुका है। अगर ग्रामीण क्षेत्रों कों भी जोड़ दिया जाय तो आवासों की संख्या 54 लाख हो जाती है। उन्होंने कहा कि नगर विकास के बगैर अर्थव्यवस्था को गति नही दी जा सकती।

उपर्युक्त कार्यक्रम के आलोक में भी जनपद भदोही के नगर विकास को दर्शित करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना नगर के अन्तर्गत चार लाभार्थियों सिन्टु देवी, प्रिती देवी, सुनिता देवी, रविन्द्र यादव को प्रतीकात्मक चाभी का वितरण जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव द्वारा करते हुए उनके आधारभूत अवश्यकताओं की महत्वपूर्ण स्तम्भ पक्के आवास में रहने के सपनों को साकार करते हुए उनके सुखद व मंगल जीवन की कामना किया। जनपद के समस्त सातों नगरीय निकाय सभागार में भी उपर्युक्त कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना नगर के लाभार्थियों को भी चाभी वितरण व अन्य विकासपरक कार्यो को किया गया।जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उनके द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के अन्तर्गत आज जनपद के वंचित वर्गो को पक्का आवास दिलाकर उनके सपनों को साकार किया जा रहा है।

भाजपा जिलाध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्वत ने बताया कि शासन प्रशासन जनमानस के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा नगर विकास के अन्तर्गत विकासात्मक योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए जनपदवासियों को नगरीय सुविधाओं से अच्छादित किया जा रहा है।इस अवसर पर पीओ डूडा शशिकान्त महरोत्रा, विकास भदौरिया, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतोष कुमार, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र दूबे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण लाभार्थी व जनमानस उपस्थित रहें।