तीन महिला कार्यकर्ताओं को टीएमसी ने सड़क पर कराया दंडवत, बीजेपी में शामिल होने की दी सजा
#punishment_for_joining_bjp_3_women_reached_tmc_office_by_crawling
पश्चिम बंगाल में भाजपा में शामिल होने वाली महिलाओं की घर वापसी पर तृणमूल कांग्रेस ने “तालिबानी” ढंग दिखाया। टीएमसी ने महिलाओं को जमीन पर रेंगने के लिए मजबूर किया। बीजेपी के पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने टीएमसी पर ये गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपनी टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें यह दिखाया गया है कि कुछ महिलाएं सड़क पर दंडवत कर रही हैं।
सुकांत मजुमदार का आरोप है कि इन महिलाओं ने बीजेपी ज्वॉइन की थी। जिसके लिए टीएमसी के लोगों ने उनको ये सजा दी। सुकांत ने वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि टीएमसी के लोगों ने मार्टिना किसकू, शिउली मार्डी, थाकरान सोरेन और मालति मुर्मू के साथ ऐसा व्यवहार किया। ये सभी आदिवासी हैं। चारों तापान के गोफानगर की हैं। सुकांत के मुताबिक टीएमसी के लोगों ने इन सभी को वापस अपने साथ जुड़ने के लिए धमकी दी और फिर सड़क पर दंडवत परिक्रमा कराई।
पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत ने आगे लिखा है, 'टीएमसी ने एक बार फिर से जनजातीय समुदाय के लोगों का अपमान किया है। इस बार वे इसे और ऊंचाई पर ले गए हैं। इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़े हैं और उनके लिए हम कुछ भी करेंगे।
बता दें कि गुरुवार को लगभग 200 महिलाओं ने टीएमसी छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था और बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया था। भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूप चौधरी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष षष्ठी बासक भट्टाचार्य, विधायक बुधराई टुडू ने भाजपा में शामिल होने वालों को पार्टी का झंडा सौंपा था। उसके बाद प्रदेश और जिले की महिला तृणमूल कांग्रेस में हडकंप मच गया। इनमें से 4 महिलाओं ने शुक्रवार को फिर से टीएमसी ज्वाइन कर ली। अब बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी छोड़ने की वजह से इन महिलाओं को सजा दी गई और दंडवत परिक्रमा करके अपने 'पाप' धुलने को कहा गया। कल भाजपा में शामिल हुईं मार्टिना किस्कू, शिउली मार्डी, ठाकरन सरीन और मालती मुर्मू बालुरघाट स्थित कोर्ट मोड़ से रेंगती हुईं तृणमूल के जिला कार्यालय शुक्रवार को पहुंचीं और वहां वे तृणमूल में शामिल हो गईं।
Apr 08 2023, 11:36