पीएम मोदी आज दो वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी, इन दो राज्यों को मिलने जा रही सौगात
#pm_modi_to_flag_off_two_vande_bharat_express
देश को आज दो नई वंदे भारत की सौगात मिलने वाली है। पीएम मोदी दो अलग-अलग राज्यों को आज वंदे भारत का तोहफा देने जा रहे हैं। पीएम मोदी पहले तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही 11,300 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।उसके बाद पीएम मोदी चेन्नई पहुंच कर चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे।
तेलंगाना दौरे के दौरान पीएम मोदी सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही 11 हजार 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पीएम परेड ग्राउंड में एक जनसभा में भी हिस्सा लेंगे।परेड ग्राउंड में सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान पीए मोदी एम्स बीबीनगर और पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। आपको बता दें कि एम्स बीबीनगर 1,350 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जा रहा है। एम्स बीबीनगर की स्थापना तेलंगाना के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कार्य है।इसके बाद वह सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे और रेलवे से संबंधित अन्य विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान, पीएम मोदी हैदराबाद-सिकंदराबाद के उपनगरीय खंड में 13 नई मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट सर्विस (एमएमटीएस) सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। इससे यात्रियों को तेज, सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा करने की सुविधा मिलेगी।
पीएम मोदी हैदराबाद दौरे के बाद आज ही एक कार्यक्रम के लिए तमिलनाडु के लिए रवाना होंगे।तमिलनाडु में पीएम चेन्नई हवाई अड्डे पर अत्याधुनिक एकीकृत टर्मिनल भवन सहित कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे एमजीआर रेलवे स्टेशन से चेन्नई-कोयंबटूर स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
Apr 08 2023, 10:26