/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz नारायण आईटीआई लुपुंगडिह चांडिल में दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को दी गयी श्रद्धांजलि saraikela
नारायण आईटीआई लुपुंगडिह चांडिल में दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को दी गयी श्रद्धांजलि


सरायकेला : आज नारायण आईटीआई लुपुंगडिह चांडिल में दिवंगत झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। एवम 2 मिनट का मौन रखा गया।

मुख्य रूप से उपस्थित थे संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे जी,निखिल कुमार,शांति राम महतो,हरी नारायण साहू,पवन कुमार, अजय मंडल,कृष्णा महतो, सब्यसाची महतो, गौरव महतो, आदि मौजूद थे।

नीमडीह : जय राधे गोविंदो के नाम से तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन का हुआ आयोजन ,आज रात्रि होगा महा जागरण


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखण्ड अंतर्गत केतूंगा पंचायत के पाथरडीह (तेंतलो) द्वारा हरिमंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय सार्वजनिक श्री श्री अखंड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया गया ।आज जागरण महारात्रि को उमेरेंगे श्रद्धालु की भीड़ । 8 अप्रैल को घुलट एब राखाल भोग का होगा आयोजन । 

पाथरडीह द्वारा तीन दिवसीय आयोजित हरिनाम संकीर्तन में छ कीर्तन मंडली शामिल रहे ।आनंद दास गोस्वामी आड़षा पुरुलिया ,भीम दास गोस्वामी ईचागढ़ सरायकेला , दीपक दास गोस्वामी कोटशिला पुरुलिया , कांचन दास गोस्वामी श्यामपुर कोटशिला पुरुलिया , नित्यानंद दास गोस्वामी घाटबेड़ा पुरुलिया ,तुलसी दास गोस्वामी पाथरडीह नीमडीह सरायकेला कीर्तन संप्रदाय ने भाग लिया है।

 जहां दलमा जंगल की तराई में बसे विभिन्न पंचायत के ग्रामीण श्रद्धालु कापी संख्या में मंदिर प्रांगण पहुंचकर अपने आपको पुण्य के भागी मान रहे है । इस प्रावण अवसर पर हरीसंकीर्तन महायज्ञ में आज नारायण आईटीआई लुपुंगडिह चांडिल के चेयरमैन डॉ जटा शंकर पांडे ,शांति राम महतो एडवोकेट निखिल कुमार ,हरी साहू आदि उपस्थित रहे।

चांडिल अनुमंडल में पातकोम दिशोम मांझी पारगाना माहाल द्वारा 21वां तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का आज शुभारम्भ किया गया


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के पातकोम दिशोम मांझी पारगाना माहाल द्वारा 21वां तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ किया गया।

पातकोम दिशोम देश पारगाना बाबा श्री रामेश्वर बेसरा ने वीर शहीद बाबा तिलका मांझी, वीर सिद्धू कानू, चांद भैरव,फूलो झानो , भगवान बिरसा मुंडा, अल गुरु पंडित रघुनाथ मुर्मू, एवं पूर्व पातकोम दिशोम देश पारगाना स्वर्गीय नकुल बेसरा के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

आज के कार्यक्रम में चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों से आतु मांझी बाबा, नाईके बाबा,गड़ेत,भर्द,पारानिक एवं माहाल के बुद्धिजीवी और माहाल महासचिव श्यामल मार्डी, गुरुचरण किस्कु ,सुधीर किस्कु,कुनाराम सोरेन,नेपाल बेसरा, सुनील मार्डी, कन्हाई लाल मार्डी,हाराधन मार्डी, संजीव टुडू, हपना मार्डी, राधारानी हेम्ब्रम, दिनेश हेम्ब्रम,महेन्द्र टुडू ,परेश हांसदा, बृहस्पति हांसदा, सोमचांद मार्डी, आदि उपस्थित थे।

श्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा द्वारा रामनवमी विसर्जन जुलूस निकाला गया

सरायकेला : श्री श्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा कॉलेज मोड़ चांडिल द्वारा गुरुवार को रामनवमी विसर्जन जुलूस निकाला गया।

बजरंग दल अखाड़ा के अध्यक्ष मनोज सिंह ने पूर्व विधायक अरविंद सिंह, भाजपा नेत्री सारथी महतो, झामुमो नेता पप्पू वर्मा, जिला परिषद ओमप्रकाश लायक, समाजसेवी सपन साहू, जायदा मंदिर के महंत केशवानंद सरस्वती, मधु गोराई आदि अतिथियों को हनुमान जी के दुपट्टा पहना व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।

जुलूस के दौरान खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज खेल व करवत का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों द्वारा जलते मोमबत्ती शरीर पर गिराना, मुंह पर किला भौकना, जमीन पर लेट कर नारियल फोड़ना, आपस में दमखम का प्रदर्शन और तलवार बाजी के करवत ने लोगों के दांतो तले उंगली दबाने के लिए मजबूर कर दिया।

जुलूस देखने के लिए चांडिल बाजार में घरों की छतों पर महिला पुरुष बच्चे सभी उत्साह पूर्वक खेल को देख रहे थे। राम भक्तों के स्वागत के लिए रास्ते में सामाजिक संगठनों द्वारा पानी चना आदि शिविर लगाया गया था। इस दौरान पूरा चांडिल जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा। विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों के चेहरे पर खुशी और उत्साह की झलक देखी गई। जुलूस को देखते हुए टाटा पुरुलिया हाईवे एन एच 32 पर सभी वाहनों का आवागमन बाधित कर दिया गया था। इस दौरान पूरे चांडिल के बाजार में थाना प्रभारी अजित कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया गया था।

इस अवसर पर समाजसेवी राकेश वर्मा, अखाड़ा के अध्यक्ष मनोज सिंह, सचिव चंदन वर्मा, कोषाध्यक्ष समीर कुंडू, लाइसेंसी दिवाकर सिंह, गणेश वर्मा, मनोज राय, मनमन सिंह, लालटू दास, राहुल वर्मा, राजू दत्ता, सनातन गोराई, विमलेश मंडल, आकाश महतो, आकाश दास, श्याम कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी आदि हजारों की संख्या में राम भक्त शामिल हुए।

प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा- भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश भर से जुटकर 11 अप्रैल को रांची सचिवालय का करेगी घेराव

सरायकेला: राज्य के महागठबंधन सरकार आम जनता के साथ बेरोजगार नौजवानों को छला है। इस सरकार को भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश भर से जुटकर 11 अप्रैल को रांची सचिवालय में घेराव करते हुए सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर कर देंगे। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने गुरुवार को सरायकेला जिले के आदित्यपुर में आयोजित लोकसभा चुनाव के सरायकेला जिला कोर कमेटी के बैठक में कही।

भारतीय जनता पार्टी के 44 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष पर सिंहभूम अंतर्गत लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी चुनावी समर के तहत गुरुवार को आदित्यपुर के अटल पार्क में लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के सरायकेला जिला विधान समिति कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख रूप से बिहार झारखंड क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी भी शरीक हुए। जहां इन्होंने कोर कमेटी के सदस्यों को चुनावी रणनीति के तहत जीत हासिल करने के मूल मंत्र दिए।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि 38% वोट अब तक सभी बूथों पर भाजपा के सुनिश्चित हैं जिसे बढ़ाकर 60% करना है। इसके तहत भाजपा अब आम वोटरों के साथ बुद्धिजीवियों को विशेष रूप से भाजपा नीतियों से जोड़कर मतदाता बढ़ाने का काम करें। बूथ अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले मतदान के प्रतिशत को देखते हुए सभी बूथों पर भाजपा के पक्ष में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने पर जीत आसान होगी।

कमल पुताई अभियान की शुरुआत, चुनौतियों से भाजपा ही निपट सकती है।

भारतीय जनता पार्टी के 44 स्थापना दिवस के उपलक्ष पर झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने आदित्यपुर में कमल पुताई के साथ बार फिर से भाजपा सरकार अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कहा कि देश में व्याप्त चुनौतियों का केवल एकमात्र भारतीय जनता पार्टी ही डटकर सामना कर सकती है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी चुनावी मैदान में कूदेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के विशाल फौज और पार्टी शीर्ष नेतृत्व निर्देश से भाजपा एक बार फिर सफल होगी ।

भारतीय जनता पार्टी ने आज उसकी 43 वें स्थापना दिवस मानगो मंडल कार्यालय में मनाया

सरायकेला : भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और आज उसकी 43 वें स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मानगो मंडल के कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर देश के लोकप्रिय नेता यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र भाई मोदी जी की और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के अभिभाषण को सुना गया।

तत्पश्चात कार्यकर्ताओं में लड्डू का वितरण किया एवं मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अभिभावक स्वरूप प्रोफेसर जटा शंकर पांडे ने झंडोत्तोलन किया ।

साथ ही उन्होंने बताया कि किस तरह से 1980 से लेकर वर्तमान में भाजपा संघर्ष करते हुए 2 सीटों से 302 सीट पर पहुंच गई है, और भविष्य में भी इसी तरह से कार्य करते हुए आगामी लोकसभा 2024 में भी 333 को निश्चित रूप से पूरा करेगी।

आज के कार्यक्रम में भाजपा मानगो मंडल अध्यक्ष विनोद राय, महामंत्री धर्मेंद्र कुमार, संतोष उपाध्याय, उपाअध्यक्ष घनश्याम साव, मंत्री रितु विश्वकर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता अर्जुन शर्मा ,युवा मोर्चा अध्यक्ष सुशील पांडेय, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष रवि गोराई , महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना शर्मा , एससी मोर्चा अध्यक्ष अशोक कुमार,युवा मोर्चा महामंत्री सुमन श्रीवास्तव, नवनीत तिवारी, अनमोल शुक्ला , शैलेंद्र कुमार एवम अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

शिक्षा मंत्री के निधन पर समाजसेवी झुनी वाला महतो ने दुःख प्रकट किया और भावभीनी श्रद्धांजलि दी


सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के समाज सेवी झुनी वाला महतो ने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि विनम्र और मृदुभाषी राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो जी के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूँ।

राज्य के टाइगर के नाम से विख्यात जगरनाथ दा के जाने से झारखंड की राजनीतिक क्षेत्र में जो स्थान रिक्त हुआ है, उसे भरना संभव नहीं होगा। अपनी बात व्यवहार से वे पक्ष विपक्ष के नेताओं के बीच काफी लोकप्रिय थे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और अपने श्रीचरणों में स्थान दें। उनके शोकाकुल परिजनों के प्रति मैं संवेदना प्रकट करती हूं।

गलुडीह थाना क्षेत्र के पुटरू टोल प्लाजा निर्माण हेतु अधिग्रहित जमीन का मुआबजा की मांग की गई

सरायकेला :पूर्वी सिंहभूम जिला के गलुडीह थाना क्षेत्र के पुटरू टोल प्लाजा निर्माण हेतु अधिग्रहित ग्रामीणों के जमीन का व्यवसायिक दर पर मुआबजा राशि दिये जाने की मांग जिले के उपायुक्त के समक्ष उठाई गई हैं।

 इस सम्बन्ध मे एक मांग पत्र इन्होने सौंपा हैं ।

मुआबजा की मांग करने वाले प्रभावित लोगों ने कहा की टोल प्लाजा एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण हेतु ग्रामीणों से जमीन का अधिग्रहण किया गया था लेकिन सभी को क़ृषि दर पर मुआबजा दिया गया जबकि वहां पर सुचारु रूप से व्यवसाय के तहत टोल प्लाजा का संचालन किया जा रहा हैं। लेकिन व्यवसायिक दर पर जमीन का मुआबजा ग्रामीणों को नहीं दिया गया हैं। 

जिससे ग्रामीण अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, इन्होने मांग उठाई हैं की इस मामले मे जिले की उपायुक्त ग्रामीणों को उचित मुआबजा दिलाये जाने के दिशा मे सकारात्मक करवाई करें ।

6 अप्रैल को सदर अस्पताल सरायकेला में निम्न डाक्टर की रहेगी उपस्थिति


सरायकेला: सिविल सर्जन सरायकेला खरसावां डॉ.विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कल - 06-04-2023 को सदर अस्पताल सरायकेला मे निम्न डाक्टर की रहेगी उपस्थिति- 

▪पुरुष डॉक्टर्स 

OPD :-

• प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक- डॉ.ओ. पी. केशरी 

• संध्या एवं रात्रि- संध्या 4 बजे से प्रातः 9 बजे तक -डॉ.बी. के. प्रसाद 

• रात्री - डॉ.प्रिंस पिंगुवां 

▪️ पोस्टमार्टम -डॉ.ओ. पी. केशरी 

• EMR - डॉ. के. हेमब्रम 

▪महिला डॉक्टर्स 

OPD:-

• प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक- डॉ.मीरा 

• संध्या 4 बजे से प्रातः 9 बजे तक- डॉ.प्रीति 

• लेबर - डॉ. अनुपमा

शहीद रघुनाथ महतो के शहादत स्थल पर श्रृद्धांजलि देने के लिए नीमडीह से विशाल बाईक रैली


सरायकेला: चुआड़ विद्रोह के महानायक रघुनाथ महतो के शहादत स्थल सिल्ली प्रखंड के लोटा गांव में श्रद्धांजलि देने के लिए जन्मस्थान नीमडीह प्रखंड के घुटियाडीह गांव से आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में विशाल बाईक रैली निकाली गई। 

इसके पूर्व आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, सत्यनारायण महतो, जिलाध्यक्ष सचिन महतो, ग्राम प्रधान महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष वैद्यनाथ महतो, भोलानाथ समेत उपस्थित तमाम कार्यकर्ताओं ने शहीद रघुनाथ महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। 

मौके पर आजसू नेता हरेलाल महतो ने कहा कि कोल्हान के पवित्र माटी के वीर सपूतों ने स्वाभिमान की रक्षा हेतु कई संग्राम का शंखनाद किया था। 

जिसमें चुआड़ विद्रोह, हो विद्रोह व कोल विद्रोह इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों से अंकित है। उन्होंने कहा कि उस जमाने में ब्रिटिश हुकूमत के तानाशाही शासन से भारतीय जनता त्रस्त थे। जिसके विरोध में संग्राम करना काफी चुनौती पुर्ण था।

 लेकिन क्रांतिकारी वीर योद्धा रघुनाथ महतो के नेतृत्व में तत्कालीन बराभुम और पातकुम के देशभक्त योद्धाओं ने अपने वीरता से अंग्रेज शासक वर्ग के नीद हराम कर दिया था। 1769 ईस्वी से 1778 ईस्वी तक चुआड़ सेना ने अंग्रेजों की सैकड़ो सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया था। 

चुआड़ सेना से भयभीत होकर अंग्रेजी हुकूमत ने कपट नीति अपनाकर 5 अप्रैल 1778 को सिल्ली प्रखंड के लोटा कीता में रघुनाथ महतो और उनके दर्जनों क्रांतिकारी साथियों की हत्या कर दी। हमें उन महापुरूषों के आदर्शों पर चलते हुए शहीद रघुनाथ महतो की सपनों के स्वर्णिम भारत का निमार्ण करना होगा।