कूर्था में अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा का 117 वां राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने हेतु किया गया बैठक
जहानाबाद : कूर्था में अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की लखीसराय में अगामी 8 तथा 9 अप्रैल को होने वाली 117 वां दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने हेतु बैठक किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम में महासभा के द्वारा पिछले सत्र में चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा का चौमुखी विकास के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा के साथ अगले सत्र के लिए कार्यक्रम हेतु योजनाएं बनाई जाएगी।
बैठक में अखिल भारतीय च॑द्रव॑शी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि लखीसराय में अगामी 8 तथा 9 अप्रैल को होने वाली दो दिवसीय कार्यक्रम में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दलों के द्वारा उचित प्रतिनिधित्व मिले ,तथा पटना के गांधी मैदान में प्रस्तावित चंद्रवंशी महारैली के कार्यक्रमों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए महासभा से जुड़े संपूर्ण भारतवर्ष के सभी साधारण सक्रिय आजीवन सदस्यों तथा सभी स्तर के वर्तमान तथा पूर्व पदाधिकारियों के साथ साथ सभी शुभचिंतकों को सादर आमंत्रित किए गया है।
उन्होंने बताया कि दिनांक 8 अप्रैल 2023 को 11:00 बजे दिन से प्रतिनिधि सभा एवं 9 अप्रैल 2023 को 11:00 से आमसभा होगी। सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी महानुभावों से आग्रह है। कि अपने आगमन की सूचना महासभा के प्रधान कार्यालय नेताजी सुभास रोड कोलकाता तथा संपर्क सूत्र में दिए गए नंबरों के माध्यम से देने का कष्ट करें ,ताकि आपको सम्मेलन में किसी तरह का कोई परेशानी का सामना करना ना पड़े।
महासभा के सभी साधारण सक्रिय आजीवन सदस्यों वर्तमान एवं पदाधिकारियों के साथ साथ सभी शुभचिंतकों से आग्रह है। अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस ऐतिहासिक राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने हेतु यथासंभव अपने स्तर से तन मन धन से सहयोग देते हुए अपनी चट्टानी एकता का परिचय दें। साथ ही साथ अपने स्तर के सभी संबंधों को सूचित करने तथा एक साथ सम्मेलन में भाग लेने के लिए आग्रह किया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 07 2023, 18:39