अमित शाह ने साधा गांधी परिवार पर निशाना, कहा-लोकतंत्र खतरे में नहीं आपका परिवार खतरे में
#amit_shah_targets_rahul_gandhi
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के कौशांबी महोत्सव के शुभारंभ के मौके पर शुक्रवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।राहुल गांधी का नाम लिए बगैर अमित शाह ने कहा कि भारत का लोकतंत्र खतरे में नहीं है, बल्कि आपका परिवार खतरे में है।
![]()
राहुल गांधी ने संसद के वक्त को बली चढ़ा दी-शाह
केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा, कल ही संसद समाप्त हुई। आजादी के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि देश के बजट सत्र में चर्चा करे बिना संसद समाप्त हुई हो। विपक्ष के नेताओं ने सदन को चलने नहीं दिया। इसका कारण कि राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किया गया। राहुल गंधी इस सजा को चुनौती दें। आपने संसद के वक्त को बली चढ़ा दिया है।
देश विपक्षी दलों को माफ नहीं करेगा-शाह
अमित शाह ने शुक्रवार को दावा किया कि लोकसभा सदस्यता से राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किए जाने को लेकर संसद की कार्यवाही बाधित करने के लिए देश विपक्षी दलों को माफ नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि गांधी को कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (सरकार) द्वारा लाए गए कानून के आधार पर संसद सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया।लोकतंत्र नहीं जातिवाद और वंशवादी राजनीति खतरे में हैं।
लोकतंत्र खतरे में नहीं बल्कि आपका परिवार खतरे में-शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सोनिया जी हों, राहुल जी हों या कोई भी हों मोदी जी को गाली गलोज के कीचड़ के अंदर कमल को और मजबूत कर खिलाया है। यह कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में। लोकतंत्र खतरे में नहीं बल्कि आपका परिवार खतरे में हैं। आपने इस लोकतंत्र को जातिवाद, परिवारद और तुष्टिकरण के तीन नाखूनों में घेर कर रखा था।









Apr 07 2023, 16:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k